पश्चिम बंगाल में अकेले चुनाव लड़ रही TMC कल I.N.D.I.A की रैली में शामिल होगी?

कोलकाता/नई दिल्ली: विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A कल-31 मार्च को महारैली करने वाला है. यह रैली दिल्ली के रामलीला मैदान में होगी, जिसमें 26 विपक्षी पार्टियों के नेता शामिल हो सकते हैं. बता दें कि आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में यह रैली हो रही है. लोकसभा […]

Advertisement
पश्चिम बंगाल में अकेले चुनाव लड़ रही TMC कल I.N.D.I.A की रैली में शामिल होगी?

Vaibhav Mishra

  • March 30, 2024 11:09 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 months ago

कोलकाता/नई दिल्ली: विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A कल-31 मार्च को महारैली करने वाला है. यह रैली दिल्ली के रामलीला मैदान में होगी, जिसमें 26 विपक्षी पार्टियों के नेता शामिल हो सकते हैं. बता दें कि आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में यह रैली हो रही है. लोकसभा चुनाव से पहले यह विपक्ष गठबंधन की पहली बड़ी रैली होगी.

TMC रैली में शामिल होगी?

पश्चिम बंगाल की सभी 42 सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान कर चुकी तृणमूल कांग्रेस रविवार को दिल्ली में होने वाली I.N.D.I.A गठबंधन की रैली में शामिल होगी या नहीं इसके लेकर संशय बरकार है. इस बीच कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा है कि भले ही टीएमसी के साथ हमारा सीटों का समझौता नहीं हो सका है, लेकिन कल रैली में तृणमूल कांग्रेस के नेता मौजूद रहेंगे. जयराम रमेश ने कहा कि हमारा सीट शेयरिंग नहीं बल्कि विचारधारा का जनबंधन है.

जयराम ने और क्या कहा?

वहीं, कांग्रेस नेता और राज्यसभा सांसद जयराम रमेश ने कहा कि 4-5 ऐसे मुद्दे हैं, जिन्हें लेकर यह रैली आयोजित की जा रही है. हमें हेमंत सोरेन, अरविंद केजरीवाल समेत उन लोगों नहीं भूलना चाहिए, जिन्हें इस सरकार ने निशाना बनाया है. कल होने वाली रैली को लोकतंत्र के नजरिए से देखना चाहिए न कि किसी दल की रैली के रूप में. यह महारैली किसी व्यक्ति को बचाने के लिए बल्कि संविधान को बचाने के लिए है.

Tags

Advertisement