जम्मू और कश्मीर में लोकसभा के साथ विधानसभा चुनाव भी होंगे? आज मुख्य चुनाव आयुक्त करेंगे प्रेस कांफ्रेंस

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव से पहले एक बड़ी खबर सामने आई है। बता दें कि लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों के एलान से पहले चुनाव आयोग की सबसे महत्वपूर्ण प्रेस वार्ता आज शाम 4:30 बजे जम्मू में होने वाली है। लोकसभा चुनाव के एलान से पहले चुनाव आयोग का दौरा किसी राज्य या केंद्र शासित […]

Advertisement
जम्मू और कश्मीर में लोकसभा के साथ विधानसभा चुनाव भी होंगे? आज मुख्य चुनाव आयुक्त करेंगे प्रेस कांफ्रेंस

Arpit Shukla

  • March 13, 2024 12:38 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 months ago

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव से पहले एक बड़ी खबर सामने आई है। बता दें कि लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों के एलान से पहले चुनाव आयोग की सबसे महत्वपूर्ण प्रेस वार्ता आज शाम 4:30 बजे जम्मू में होने वाली है। लोकसभा चुनाव के एलान से पहले चुनाव आयोग का दौरा किसी राज्य या केंद्र शासित प्रदेश का अंतिम दौरा है। ऐसे में आज शाम 4:30 बजे होने वाली चुनाव आयोग की प्रेस कांफ्रेंस महत्वपूर्ण है।

लोकसभा के साथ होंगे विधानसभा चुनाव?

लोकसभा और विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर चुनाव आयोग के अधिकारी तीन दिवसीय दौरे पर जम्मू कश्मीर गए हैं और पहले श्रीनगर और फिर जम्मू का दौरा करने के बाद आज चुनाव आयोग की प्रेस वार्ता होगी। ऐसा माना जा रहा है कि इस दौरान साफ-साफ तो नहीं, लेकिन कुछ संकेत जरूर मिलेंगे की जम्मू कश्मीर में लोकसभा के साथ विधानसभा चुनाव भी होगा कि नहीं। बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव आयोग को सितंबर, 2024 तक केंद्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव कराने को कहा है।

इन राज्यों में होगा लेकसभा के साथ विधानसभा चुनाव

बता दें कि लोकसभा चुनाव के साथ चार प्रदेशों के विधानसभा चुनाव पहले से ही निश्चित है जिनमें आंध्र प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश, उड़ीसा तथा सिक्किम है। ऐसे में यदि जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव का एलान लोकसभा चुनाव के साथ होता है, तो चुनाव आयोग को लोकसभा चुनाव के साथ 4 राज्यों तथा एक केंद्र शासित प्रदेश के चुनाव के कार्यक्रम की घोषणा करनी होगी।

यह भी पढ़ें-

देश के बच्चों का हक छीन रही बीजेपी, CAA को लेकर सीएम केजरीवाल ने सरकार को घेरा

Advertisement