Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • गिर पाएगी भाई-भाई के बीच दीवार? वरुण को क्यों गले नहीं लगाना चाहते Rahul Gandhi

गिर पाएगी भाई-भाई के बीच दीवार? वरुण को क्यों गले नहीं लगाना चाहते Rahul Gandhi

नई दिल्ली: राहुल गांधी की अगुवाई वाली ये पदयात्रा अपने अंतिम चरण में है जहां 30 जनवरी को इस यात्रा के पूरे होने की उम्मीद है. इस दौरान मंगलवार को राहुल गांधी होशियारपुर पहुंचे जहां उन्होंने पत्रकारों से बातचीत की. इसी बीच जब राहुल गाँधी से वरुण गांधी की कांग्रेस एंट्री को लेकर सवाल किया […]

Advertisement
गिर पाएगी भाई-भाई के बीच दीवार? वरुण को क्यों गले नहीं लगाना चाहते Rahul Gandhi
  • January 17, 2023 9:17 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली: राहुल गांधी की अगुवाई वाली ये पदयात्रा अपने अंतिम चरण में है जहां 30 जनवरी को इस यात्रा के पूरे होने की उम्मीद है. इस दौरान मंगलवार को राहुल गांधी होशियारपुर पहुंचे जहां उन्होंने पत्रकारों से बातचीत की. इसी बीच जब राहुल गाँधी से वरुण गांधी की कांग्रेस एंट्री को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, ‘मैं उनसे मिल सकता हूँ, उन्हें गले लगा सकता हूं लेकिन हमारी विचारधारा नहीं मिलती.’

 

विचारधारा की लड़ाई- राहुल

राहुल गांधी आगे कहते हैं कि ‘वो बीजेपी में हैं, यहां चलेंगे तो उन्हें दिक्कत हो जाएगी. लेकिन मेरी विचारधारा उनकी विचारधारा से अलग है. मेरी विचारधारा के अनुसार मैं आरएसएस के दफ्तर में कभी नहीं जा सकता. चाहें आप मेरा गला तक काट दीजिए.’ . कांग्रेस सांसद आगे कहते हैं, ”मेरा परिवार है, उसकी एक विचारधारा है. वरुण ने एक समय, शायद आज भी उस विचारधारा को अपनाया है. उस विचारधारा को अपना बनाया, मैं उस बात को स्वीकार नहीं कर सकता. राहुल ने कहा, मैं उनसे प्यार से मिल सकता हूं, गले लग सकता हूं, मगर उस विचारधारा को स्वीकार नहीं कर सकता हूं. ये मेरे लिए अस्वीकार है. मेरा पॉइंट विचारधारा की लड़ाई पर है.”

गौरतलब है कि भाजपा सांसद वरुण गांधी को इन दिनों अपनी ही पार्टी की खुली आलोचना करते देखा जा रहा है.उनके इन बयानों से तमाम अटकलें लगाई जा रहे हैं. कयास लगाए जा रहे हैं कि क्या वह कांग्रेस में एंट्री कर सकते हैं. इस में वह अपना मार्ग प्रशस्त करने में लगे हुए हैं. ऐसा लगता है कि भाजपा के साथ उनका मोहभंग हो रहा है. पिछले 2 साल से अधिक समय से उन्होंने कई मुद्दों को लेकर अपनी ही सरकार को घेरा है उससे इन अटकलों को और बल मिला है.

 

वरुण का अल्पसंख्यकों पर निशाना

वरुण गांधी भाजपा के फायरब्रांड नेता हैं. उन्होंने बहुत से मौकों पर अपने बेबाक बयानों से सुर्खियां बटोरीं। साला 2009 में, वरुण गांधी, जो भाजपा की हिंदुत्व राजनीति का चेहरा थे, उन्होंने पीलीभीत में एक सार्वजनिक रैली में अल्पसंख्यक समुदाय के बारे में एक भड़काऊ बयान दिया। वरुण गांधी ने बाद में कहा था कि “यदि गलत तत्वों का व्यक्ति किसी हिंदू पर यह सोचकर हाथ उठाता है कि यदि वह कमजोर है तो गीता पर हाथ रखकर मैं कहता हूं कि मैं उस हाथ को काट दूंगा।” वरुण गांधी के इस बयान का खूब बवाल हुआ था. वरुण के इस बयान को लेकर कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के नेताओं ने सवाल खड़े किए, यहां तक ​​कि बीजेपी के कुछ नेताओं ने वरुण के उस बयान से दूरी बना ली.

सांप्रदायिक विचार भी एक कारण

यही नहीं, वरुण गांधी कई मौकों पर कभी राम मंदिर तो कभी कट्टर हिंदुत्व पर अपने विवादित बयानों को लेकर सुर्खियों में रहे हैं और इसीलिए राहुल गांधी ने कहा कि उनकी पार्टी अलग है और हमारी पार्टी अलग है. इसका मतलब है कि हम दोनों की विचारधाराएं अलग-अलग हैं। राहुल गांधी ने भले ही यह बात सीधे तौर पर न कही हो, लेकिन वे यह स्पष्ट करना चाहते थे कि वरुण गांधी साप्रदायिकता नीति करने वालों के साथ हैं।

वरुण गांधी के सुर बदले

हालाँकि, हाल के वर्षों में वरुण गांधी के सुर बदले हुए नज़र आ रहे हैं। वह अब पहले की तरह गांधी-नेहरू की नीतियों का विरोध नहीं करते और न ही अल्पसंख्यक विरोधी बयान देते हैं। पिछले साल पीलीभीत में ही एक जनसभा में वरुण गांधी ने कहा था कि “मैं एक आस्तिक हिंदू हूं। मैं हर एकादशी पर व्रत भी रखता हूं और मेरे घर में भी देवी की अखंड ज्योति प्रज्वलित रहती है। मेरे घर के मंदिर में श्री हनुमान भी विराजमान हैं लेकिन आज मैं आपको एक बात बता दूं कि हिंदू-मुस्लिम नीति या नफरत की नीति के चलते इस देश को नुकसान पहुंच रह है। वरुण गांधी ने यह भी कहा था कि “जयश्री राम की नीति” देश को नुकसान पहुंचा रही है”।

 

एक पहलू ये भी

पिछले दिनों एक जनसभा के दौरान वरुण गांधी ने चौंकाने वाला संबोधन दिया था. इस दौआन उन्होंने कहा था कि वह ना तो मैं नेहरू जी के खिलाफ हैं, ना ही कांग्रेस के खिलाफ। उन्होंने आगे कहा था कि, ‘राजनीति देश को आगे बढ़ाने के लिए होनी चाहिए ना कि गृह युद्ध पैदा करने के लिए.’ उनके इस बयान को लेकर भी कयास लगाए जा रहे थे कि कहीं ना कहीं उनका झुकाव भाजपा से हटकर कांग्रेस की तरफ बढ़ रहा हैं.

 

 

यह भी पढ़ें :

 

Delhi Excise Case: बीजेपी बोली- ‘अरविंद केजरीवाल का अहंकार टूटेगा, AAP के पास सवालों का नहीं है जवाब’

मनीष सिसोदिया का दावा! बीजेपी ने मेरे खिलाफ सभी सीबीआई, ईडी मामलों को बंद करने की रखी पेशकश

 

 

 

Tags

Aaj Tak News Bharat Jodo Yatra bharat jodo yatra congress bharat jodo yatra in up bharat jodo yatra live bharat jodo yatra live today bharat jodo yatra news bharat jodo yatra punjab bharat jodo yatra rahul gandhi bharat jodo yatra route bharat jodo yatra sonia gandhi bharat jodo yatra today bjp bjp debate news BJP Latest News BJP Meeting BJP meeting in Delhi bjp meeting news BJP MP Varun Gandhi bjp news bjp roadshow in delhi bjp vs congress Breaking News Breaking News in Hindi congress congress bharat jodo yatra Congress News congress party bharat jodo yatra congress vs bjp db news hindi news hindi news bulletin hindi news live hindi news live india tv hindi news video India news live Latest Hindi News latest news Latest News in Hindi live hindi news Live News live news hindi live news in hindi Maneka Gandhi mp hindi news mp varun gandhi news news 24 News in Hindi news india news live news today pm modi news pm modi roadshow in delhi Rahul Gandhi rahul gandhi bharat jodo yatra rahul gandhi bharat jodo yatra live rahul gandhi bhashan rahul gandhi congress leader rahul gandhi full speech rahul gandhi in punjab rahul gandhi interview rahul gandhi latest news rahul gandhi latest speech rahul gandhi latest video rahul gandhi live rahul gandhi news rahul gandhi on bjp rahul gandhi on varun gandhi rahul gandhi press conference rahul gandhi punjab Rahul Gandhi Speech rahul gandhi statement rahul gandhi t shirt rahul gandhi today video rahul gandhi viral speech Rahul Gandhi Viral Video rahul gandhi yatra rahul gandhi yatra haryana rahul varun gandhi ravish kumar bharat jodo yatra Today News top hindi news top news Varun Gandhi varun gandhi and rahul gnadhi varun gandhi bjp varun gandhi join congress Varun Gandhi Latest News varun gandhi news varun gandhi on bjp varun gandhi on rahul gandhi varun gandhi rahul gandhi media varun gandhi speech varun gandhi to join congress Varun Gandhi Tweet
Advertisement