मुंबई। महाराष्ट्र की एकनाथ शिंदे गुट और बीजेपी की गठबंधन वाली सरकार जल्द ही गिर सकती है, ऐसा उद्धव गुट के सांसद संजय राउत ने दावा किया है। राउत ने कहा है कि अगले 15 से 20 दिनों में एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली महाराष्ट्र सरकार गिर जाएगी। राज्यसभा सांसद ने कहा कि शिंदे सरकार का ‘डेथ वारंट’ जारी हो चुका है।
शिवसेना उद्धव गुट के नेता संजय राउत ने रविवार को मीडिया से बात करते हुए कहा कि उनकी पार्टी कोर्ट के फैसले का इंतजार कर रही है। हमें उम्मीद है कि जल्द न्याय होगा। दरअसल, राउत उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली महाविकास अघाड़ी सरकार के खिलाफ बगावत करने वाले 16 विधायकों को अयोग्य घोषित ठहराने की मांग वाली याचिका का जिक्र कर रहे थे, इस याचिका पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला फिलहाल लंबित है।
बता दें कि इससे पहले संजय राउत ने दावा किया था कि इसी साल फरवरी महीने में एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली सरकार गिर जाएगी। रविवार को एक बार फिर से उन्होंने ऐसा ही दावा किया। राउत ने कहा कि मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उनके 40 विधायकों वाली सरकार अगले 15-20 दिनों में गिर जाएगी। इस सरकार के खिलाफ डेथ वारंट जारी हो चुका है।
गौरतलब है कि पिछले साल जून महीने में एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में शिवसेना के 40 विधायकों ने महाराष्ट्र की तत्कालीन महाविकास अघाड़ी सरकार के खिलाफ बगावत कर दी थी। जिसके बाद सरकार के अल्पमत में आने के बाद मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को इस्तीफा देना पड़ा था। बाद में ये मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंचा। पिछले महीने सर्वोच्च न्यायालय ने उद्धव गुट और शिंदे गुट की याचिकाओं पर अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था।
प्रकाश झा द्वारा निर्देशित वेब सीरीज आश्रम 2020 में बॉबी देओल मुख्य भूमिका में नजर…
भव्य महाकुंभ के मेले दुनियाभर से श्रद्धालु पहुंचते हैं। इस दौरान त्रिवेणी संगम पर आस्था…
उत्तर प्रदेश के इटावा में एक किशोर को जबरन किन्नर बनाने का मामला सामने आया…
गृह मंत्री शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष के इस्तीफा मांगने वाली मांग का भी जवाब दिया।…
परीक्षा पे चर्चा 2025' के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के इच्छुक छात्र 14 जनवरी 2025 तक…
जेपीसी इस बिल पर सभी सियासी दलों के प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा करेगी। बताया…