Advertisement

मणिशंकर अय्यर और फारूक अब्दुल्ला के पाकिस्तानी एटम बम वाले बयान से विपक्ष को होगा नुकसान?

नई दिल्ली: देश में लोकसभा चुनाव को लेकर सियासी माहौल गर्म है. आम चुनाव के लिए तीन चरणों के वोट डाले जा चुके हैं, अभी 4 चरणों के लिए मतदान बाकी है. सत्ता-पक्ष और विपक्ष के बीच जारी राजनीतिक वार-पलटवार के बीच अब पाकिस्तान का मुद्दा भी चुनाव में उठ चुका है. कांग्रेस नेता मणिशंकर […]

Advertisement
मणिशंकर अय्यर और फारूक अब्दुल्ला के पाकिस्तानी एटम बम वाले बयान से विपक्ष को होगा नुकसान?
  • May 11, 2024 9:47 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 months ago

नई दिल्ली: देश में लोकसभा चुनाव को लेकर सियासी माहौल गर्म है. आम चुनाव के लिए तीन चरणों के वोट डाले जा चुके हैं, अभी 4 चरणों के लिए मतदान बाकी है. सत्ता-पक्ष और विपक्ष के बीच जारी राजनीतिक वार-पलटवार के बीच अब पाकिस्तान का मुद्दा भी चुनाव में उठ चुका है. कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर ने कहा है कि भारत को पाकिस्तान को इज्जत देनी चाहिए. हमें इस बात को नहीं भूलना चाहिए कि उसके पास भी परमाणु बम हैं. वहीं, नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता फारूक अब्दुल्ला ने भी पाकिस्तान को लेकर अय्यर से मिलता-जुलता बयान दिया है.

बीजेपी ने इन दोनों नेताओं के बयान को बड़ा चुनावी मुद्दा बना लिया है. इस बीच मणिशंकर अय्यर और फारूक अब्दुल्ला पाकिस्तानी एटम बम वाले बयान को लेकर iTV नेटवर्क ने एक सर्वे किया है. इस सर्वे में ये जानने की कोशिश की गई है कि इन बयानों से विपक्ष को चुनावी नुकसान होगा या नहीं. आइए जानते हैं सर्वे के नतीजे…

क्या 2024 चुनाव के बाक़ी चरणों में पाकिस्तान बड़ा मुद्दा बन गया है?

हाँ- 61%
नहीं- 34%
कह नहीं सकते- 5%

पीओके से पाकिस्तानी सेना को खदेड़ने का माद्दा कौन सी सियासी पार्टी रखती है?

बीजेपी- 76%
कांग्रेस- 12%
अन्य दल- 6%
कह नहीं सकते- 6%

क्या मणिशंकर अय्यर और फारुक अब्दुल्ला के पाकिस्तानी एटम बम वाले बयान का विपक्ष को नुक़सान होगा?

हाँ- 81%
नहीं- 13%
कह नहीं सकते- 6%

मोदी के 10 साल में भारत की कश्मीर नीति का सबसे मज़बूत पक्ष आप क्या मानते हैं?

आतंकियों का सफ़ाया- 38%
घुसपैठ में कमी- 40%
कश्मीर में विकास- 8%
पाक को अलग-थलग किया- 6%
कह नहीं सकते- 8%

Advertisement