Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • क्या आगे बढ़ाई जाएगी 2000 के नोटों को जमा कराने की डेडलाइन ?

क्या आगे बढ़ाई जाएगी 2000 के नोटों को जमा कराने की डेडलाइन ?

नई दिल्ली: भारत सरकार द्वारा 2000 रुपये के नोटों को बैंक में जमा कराने की आखिरी तारीख को लेकर स्थिति साफ कर दी गई है. 19 मई 2023 को भारतीय रिज़र्व बैंक द्वारा 2000 के नोटों को वापस मांगने की घोषणा हुई थी. इस घोषणा में नोटों को जमा कराने की अंतिम तारीख 30 सितंबर […]

Advertisement
क्या आगे बढ़ाई जाएगी 2000 के नोटों को जमा कराने की डेडलाइन ?
  • July 25, 2023 11:45 am Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्ली: भारत सरकार द्वारा 2000 रुपये के नोटों को बैंक में जमा कराने की आखिरी तारीख को लेकर स्थिति साफ कर दी गई है. 19 मई 2023 को भारतीय रिज़र्व बैंक द्वारा 2000 के नोटों को वापस मांगने की घोषणा हुई थी. इस घोषणा में नोटों को जमा कराने की अंतिम तारीख 30 सितंबर 2023 बताई गयी थी.

भारतीय रिजर्व बैंक का ऐलान

2000 रुपये के नोटों को बैंकों में जमा कर बदलवाने की डेडलाइन 30 सितंबर 2023 बताई गयी थी. 19 मई 2023 को भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा 2000 के नोटों को वापस मांगने की घोषणा हुई थी. अगर वर्तमान में किसी के पास 2000 के नोट हैं तो उन्हें आखिरी तारीख से पहले बदलवालें. क्योंकि भारत सरकार इस डेडलाइन को आगे नहीं बढ़ाएगी. संसद में कुछ सदस्यों के नोटों को जमा कराने की डेडलाइन को लेकर सवाल पूछा गया कि “क्या इस तारीख को आगे बढ़ाया जाएगा”? वित्त मंत्रालय ने जवाब देते हुए कहा कि 2000 के नोटों की मांग रिज़र्व बैंक द्वारा 19 मई 2023 को की थी. भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा यह फैसला “क्लीन नोट पॉलिसी” के तहत लिया गाय था.

क्या डेडलाइन आगे बढ़ेगी?

वित्त मंत्रालय ने डेडलाइन से संबंधित सभी प्रश्नों का उत्तर देते हुए कहा कि 2000 रुपये के नोटों को जमा कराने आखिरी तारीख 30 सितंबर 2023 से आगे नहीं बढ़ाई जाएगी. सुप्रिया सुले समेत और भी कई व्यक्तियों ने इस बारे में सवाल पूछे थे. वित्त राज्य मंत्री पकंज चौधरी इससे सभी प्रश्नों का उत्तर देते हुए कहा- डेडलाइन में कोई भी बदलाव नहीं लाया जाएगा. उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि 2000 के नोटों को बैंकों में बदला जा रहा है और बदले में दूसरी करेंसी का स्टॉक उपलब्ध कराया गया है.

वर्ष 2016 में जारी किए गए थे 2000 के नोट

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देश में 8 नवंबर 2016 को नोटबंदी का ऐलान किया गया था. इस नोटबंदी में 500 और 1000 के नोटों की लेनदेन पर रोक लगा दी गयी थी और रिज़र्व बैंक द्वारा वापस जमा कराने की मांग की गयी थी. इस दौरान 200, 500 और 2000 के नए नोट लॉन्च किए गए थे. पुराने नोट बदलवाने के लिए लोगों को बैंकों के बाहर लम्बी कतारों में इंतज़ार करना पड़ता था.

Advertisement