Advertisement

निलंबन वापस लेने तक धरने पर बैठे रहेंगे… AAP सांसद संजय सिंह का ऐलान

नई दिल्ली: संसद के मौजूदा मानसून सत्र के लिए आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह को निलंबित कर दिया गया है. इसी क्रम में मणिपुर के मुद्दे को लेकर राज्यसभा के विपक्षी सांसदों का धरना जारी है. आम आदमी पार्टी के सांसद संसय सिंह का कहना है कि जब तक उनका निलंबन वापस नहीं […]

Advertisement
निलंबन वापस लेने तक धरने पर बैठे रहेंगे… AAP सांसद संजय सिंह का ऐलान
  • July 25, 2023 9:26 am Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्ली: संसद के मौजूदा मानसून सत्र के लिए आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह को निलंबित कर दिया गया है. इसी क्रम में मणिपुर के मुद्दे को लेकर राज्यसभा के विपक्षी सांसदों का धरना जारी है. आम आदमी पार्टी के सांसद संसय सिंह का कहना है कि जब तक उनका निलंबन वापस नहीं होगा तब तक वह धरने पर बैठे रहेंगे.

धरना दे रहे ये सांसद

संसद के बाहर AAP सांसद संजय सिंह पर हुई कार्रवाई को लेकर सांसदों का विरोध प्रदर्शन जारी है. इस प्रदर्शन में AAP सांसद संजय सिंह, संदीप पाठक और सुशील गुप्ता के अलावा तृणमूल कांग्रेस के सांसद डोला सेन और शांता छेत्री और कांग्रेस से इमरान प्रतापगढ़ी, अमीबेन, जेबी माथेर भी मौजूद हैं. वहां CPI से राजीव के अलावा BRS नेता भी इस समय संसद के बाहर धरना दे रहे हैं.

‘पीएम मोदी मणिपुर पर दे बयान’

गौरतलब है कि सोमवार को संसद की कार्यवाही के दौरान सदन में जमकर बवाल हुआ. इस बीच आप सांसद संजय सिंह ने वेल में राज्यसभा सभापति जगदीप धनखड़ की कुर्सी के आगे पहुंचकर विरोध करना शुरू कर दिया. इसके बाद उच्च सदन में खूब हंगामा हुआ जिसके बाद मानसून सत्र की शेष अवधि तक के लिए संजय सिंह को निलंबित कर दिया गया. इसी के खिलाफ विपक्ष के सांसद विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.

वहीं आप सांसद संजय सिंह का कहना है, ”हम कल से यहां बैठे हैं. हमारी एक ही मांग है कि पीएम मोदी को मणिपुर मुद्दे पर बोलना चाहिए. हम यहां विरोध करते रहेंगे और मैं अभी भी पीएम मोदी से अनुरोध कर रहा हूं कि वह संसद में आएं और मणिपुर पर बात करें.”

सोमवार से जारी है धरना

बता दें, मणिपुर के विषय को लेकर ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस’ (इंडिया) के घटक दलों के नेता प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बयान की लगातार मांग कर रहे हैं. आम आदमी पार्टी के संजय सिंह को सदन की बाकी की कार्यवाही से निलंबित किए जाने के बाद सोमवार को संसद परिसर में धरने पर बैठे हैं.

Advertisement