नई दिल्ली। देश की दिग्गज टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा हैदराबाद में एआईएएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के खिलाफ चुनाव लड़ने की संभावना जताई जा रही है। एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, हैदराबाद की सियासत में इस बार कुछ बड़ा होने वाला है। रिपोर्ट में कहा गया कि टेनिस की दिग्गज खिलाड़ी सानिया मिर्जा इस बार के […]
नई दिल्ली। देश की दिग्गज टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा हैदराबाद में एआईएएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के खिलाफ चुनाव लड़ने की संभावना जताई जा रही है। एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, हैदराबाद की सियासत में इस बार कुछ बड़ा होने वाला है। रिपोर्ट में कहा गया कि टेनिस की दिग्गज खिलाड़ी सानिया मिर्जा इस बार के चुनाव में असदुद्दीन ओवैसी के खिलाफ मैदान में उतर सकती हैं। रिपोर्ट के अनुसार, कांग्रेस पार्टी सानिया मिर्जा की लोकप्रियता का फायदा उठाना चाहती है और यही वजह है कि हैदराबाद से असदुद्दीन ओवैसी के खिलाफ उनको उतारना चाहती है।
खबरों के मुताबिक, पिछले दिनों कांग्रेस पार्टी के सेंट्रल इलेक्शन कमिटी की मीटिंग दिल्ली में हुई थी। इसमें लोकसभा प्रत्याशियों के नामों को अंतिम रूप दिया गया था। इस बैठक में मोहम्मद अजहरुद्दीन ने सानिया मिर्जा को हैदराबाद से उम्मीदवार बनाने का प्रस्ताव दिया था। बता दें कि मोहम्मद अजहरुद्दीन का सानिया मिर्जा के साथ पारिवारिक संबंध भी है। अजहरुद्दीन के बेटे असद्दुदीन की सानिया मिर्जा की छोटी बहन अनम मिर्जा से शादी हुई है।
हैदराबाद की लोकसभा सीट का खास महत्व है क्योंकि यह समृद्ध सांस्कृतिक विरासत के लिए जाना जाता है। बता दें कि ये सीट हमेशा से ऑल इंडिया मजलिस इ इत्तेहाद उल मुसलीमिन (AIMIM) का गढ़ रही है। हालांकि हाल में ये इलाका कांग्रेस पार्टी के लिए काफी अच्छा साबित हुआ है जिसमें एआईएमआईएम को कांग्रेस से मजबूत चुनौती मिली है।