'सरकार बनी तो बुलडोजर चलाएंगे'- तेलंगाना बीजेपी अध्यक्ष

हैदराबाद : योगी आदित्यनाथ की जब से यूपी में सरकार बनी है उसके कुछ समय के बाद से यूपी के माफियाओं में दहशत का महौल है. कोई भी अपराधी अगर कुछ गलत काम करता है तो योगी सरकार उसके घर पर तुरंत बुलडोजर चलवाकर घर तोड़ देती है. यूपी में बुलडोजर चलना आम बात हो गई है. यूपी के ही तर्ज पर मध्य प्रदेश में शिवराज सिंह चौहान ने भी कई बार ऐसा किया है.

तेलंगाना के बीजेपी अध्यक्ष का बड़ा बयान

बीजेपी प्रमुख बंदी संजय कुमार ने कहा कि अगर उनकी पार्टी सत्ता में आती है तो जो भी अपराधी महिलाओं के साथ गलत व्यवहार करेगा उसके घर पर बुलडोजर चलेगा. बंदी संजय कुमार ने कहा कि इसके लिए हम उत्तर प्रदेश मॉडल फॉलो करेंगे. यूपी में योगी सरकार अपराधियों के घर पर बुलडोजर चला रही है.

हैदराबाद में पार्टी कार्यलय पर धरना देते हुए कहा संजय ने कहा कि बीजेपी ने यह धरना राज्य में महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अत्याचार के विरोध में किया था. आपको बता दें कि पिछलो दिनों मेडिकल कॉलेज की छात्रा ने सीनियर स्टूडेंट के हैरेसमेंट से परेशान होकर आत्महत्या कर ली थी.

हत्या को बनाया जा रहा सुसाइड

बीजेपी प्रमुख ने धरने के दौरान कहा कि सरकार को छात्र की मौत की जांच सिटिंग जज से कराने की अनुमति देनी चाहिए. पिछले दिनों बंदी संजय कुमार ने छात्र के परिजनों से मिलने के बाद कहा कि छात्र की हत्या को सुसाइड बनाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार छात्रा के सीनियर का सपोर्ट कर रही है.

सीनियर से परेशान थी छात्रा

छात्रा मेडिकल की स्टूडेंट थी और नाइट शिफ्ट में ड्यूटी करती थी. छात्रा अपने सीनियर से परेशान होकर 11 दिन पहले सुसाइड कर लिया था. छात्रा 22 फरवरी को अस्पताल में नाइट शिफ्ट में काम कर रही थी और वहीं पर उसने खुद को जहर का इंजेक्शन लगा लिया. छात्रा को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया लेकिन 26 फरवरी 2023 को उसने दम तोड़ दिया.

सीनियर छात्र को किया गया गिरफ्तार

छात्रा के पिता द्वारा पुलिस थाने में शिकायत की गई उसके बाद पुलिस ने सीनियर छात्रा को गिरफ्तार कर लिया है. सीनियर छात्र के ऊपर पुलिस ने रैगिंग और SC/ST एक्ट के तहत केस दर्ज किया है.

पीएम नरेंद्र मोदी ने 16-17 की हुई बीजेपी राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में बंदी संजय कुमार की तारीफ की थी. पीएम ने कहा कि उनकी प्रजा संग्राम यात्रा से दूसरे नेताओं को सीखना चाहिए. बंदी संजय कुमार ने अपनी यात्रा का एक घंटे का प्रेजेंटशन भी दिया था. बंदी संजय कुमार की यात्रा बताती है कि विपरीत परिस्थिति में भी कैसे काम किया जाता है.

 

कारगिल युद्ध के साजिशकर्ता थे मुशर्रफ, 1965 में भारत के खिलाफ लड़े थे युद्ध

Parvez Musharraf: जानिए क्या है मुशर्रफ-धोनी कनेक्शन, लोग क्यों करते हैं याद

Tags

Crime Against WomenMedical College Student Preeti HarassmentPartyPreeti suicide case"Telangana BJP Chief Bandi Sanjay Kumar
विज्ञापन