राहुल गांधी का पासपोर्ट रद्द होगा ? केंद्रीय मंत्री ने की मांग

नई दिल्ली: केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने मांग की है कि लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी का पासपोर्ट रद्द किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि ऐसा इसलिए किया जाना चाहिए ताकि राहुल गांधी अपनी विदेश यात्रा के दौरान भारत का अपमान न कर सकें। उन्होंने पालघर में प्रेस को संबोधित करते हुए यह […]

Advertisement
राहुल गांधी का पासपोर्ट रद्द होगा ? केंद्रीय मंत्री ने की मांग

Manisha Shukla

  • September 17, 2024 10:00 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 months ago

नई दिल्ली: केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने मांग की है कि लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी का पासपोर्ट रद्द किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि ऐसा इसलिए किया जाना चाहिए ताकि राहुल गांधी अपनी विदेश यात्रा के दौरान भारत का अपमान न कर सकें। उन्होंने पालघर में प्रेस को संबोधित करते हुए यह बात कही।

Rahul Gandhi's note ban rant reflects his own pain: BJP | India.com

पालघर में सामाजिक न्याय राज्य मंत्री अठावले ने कहा, “लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी को आरक्षण विरोधी बयान देना शोभा नहीं देता। राहुल गांधी विदेश में इस तरह के बयान देकर भारत को बदनाम करते हैं। उन्हें इस तरह की टिप्पणी करने से रोकने के लिए उनका पासपोर्ट रद्द किया जाना चाहिए। एक दिन कांग्रेस का अस्तित्व खत्म हो जाएगा, लेकिन आरक्षण नहीं।” अठावले ने पहले भी राहुल गांधी के बयान पर आपत्ति जताई थी इससे पहले भी अठावले ने अमेरिका में राहुल गांधी के बयान पर आपत्ति जताई थी। आरक्षण पर राहुल गांधी के बयान पर केंद्रीय मंत्री ने कहा था, “वहां जाकर आरक्षण पर चर्चा करने की जरूरत नहीं है। भारत में आरक्षण तभी खत्म होगा, जब नीचे से लोग ऊपर आएंगे।” उन्होंने यह भी कहा था कि राहुल गांधी जब भी विदेश जाते हैं, तो देश के खिलाफ बोलते हैं।

क्या था बयान ?

राहुल गांधी ने हाल में तीन दिवसीय अमेरिका का दौरा किया था। इस दौरान उन्होंने आरक्षण समेत कई ऐसे मुद्दों पर अपनी बात रखी थीं, जिसे लेकर बीजेपी और उनके सहयोगी सल उन पर हमलावर हैं। सिखों को लेकर राहुल ने कहा था,” लड़ाई इस बात की है कि क्या एक सिख को भारत में पगड़ी या कड़ा पहनने का अधिकार है या नहीं या एक सिख के रूप में वह गुरुद्वारा जा सकते हैं या नहीं ? इसके साथ ही कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने इस विदेशी दौरे के दौरान भारत में बेरोजगारी को लेकर भी बयान दिया था. उन्होंने कहा था कि भारत में बेरोजगारी का संकट लगातार विकट होता जा रहा है।

 

यह भी पढ़ें :-

आतिशी होंगी दिल्ली की नई सीएम, केजरीवाल ने कर दिया ऐलान

कौन हैं दिल्ली की नई मुख्यमंत्री आतिशी मार्लेना? केजरीवाल आंख बंदकर करते हैं भरोसा

इजरायल का लेबनान पर पेजर्स स्ट्राइक! ब्लास्ट में अब तक 8 की मौत, ईरान के राजदूत समेत 2,750 जख्मी

Advertisement