बड़े दांव की तैयारी में यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ! बोले- जरूरत पड़ी तो अति पिछड़ों, अति दलितों को आरक्षण देंगे

साल 2005 में बिहार में नीतीश कुमार ने दलित और पिछड़ों को अति दलित और अति पिछड़ा में बांट दिया था. इसका उन्हें फायदा भी मिला था. अब इसी तर्ज पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दलित पिछड़ों को साधने का प्रयास कर रहे हैं. सीएम योगी ने विधानसभा में कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो अति दलित और अति पिछड़ों को आरक्षण दिया जाएगा.

Advertisement
बड़े दांव की तैयारी में यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ! बोले- जरूरत पड़ी तो अति पिछड़ों, अति दलितों को आरक्षण देंगे

Aanchal Pandey

  • March 22, 2018 7:03 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

लखनऊ. गोरखपुर, फूलपुर उप चुनाव में बीजेपी की हार के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ राज्य में नीतीश कुमार की तर्ज पर अति दलित, अति पिछड़ा वर्ग को साधने की तैयारी में हैं. सीएम योगी ने गुरुवार को विधानसभा में कहा कि उनकी सरकार अति दलितों व अति पिछड़ों के उत्थान के लिए काम करेगी. अगर जरुरत पड़ी तो अति दलितों और अति पिछड़ों को आरक्षण दिया जाएगा. बजट सत्र के दौरान चर्चा में बोलते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि इसके लिए जल्द ही समिति बनेगी.

हालांकि दूसरी तरफ कांग्रेस विधायक अजय सिंह लल्लू के सवाल पर मंत्री रमापति ने सरकार की ऐसी किसी योजना से इंकार कर दिया. अजय सिंह ने पूछा था कि क्या सरकार मछुआ समाज की उपजाति कहार, कश्यप, केवट, मल्लाह, निषाद, कुम्हार, प्रजापति, धीवर, बिंद, भर, मांझी, मछुआ आदि को अनुसूचित जाति प्रमाण पत्र जारी करेगी? इससे पहले योगी आदित्यनाथ ने अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए सपा और बसपा पर हमला बोला.

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सपा ने किसानों के साथ विश्वासघात किया. विपक्ष ने जो आंकड़े दिए हैं वे वास्तविकता से परे हैं. पिछले एक साल में सरकार का कार्य संतोषजनक रहा है. उन्होंने कहा कि पिछली सरकारों में बजट को खर्च करने के बजाय बंदरबांट होता था. एक साल में पिछली सरकार के मुकाबले हमारी सरकार ने 14 प्रतिशत ज्यादा बजट खर्च किया है. पिछला बजट तीन लाख 84 हजार करोड़ था जिसमें से 97 प्रतिशत खर्च हुआ है.

पीएम नरेंद्र मोदी की राह पर योगी आदित्यनाथ, यूपी सरकार ने खत्म किए 252 गैरजरूरी कानून

अमित शाह ने बताया 2019 के लोकसभा चुनावों में कहां से लड़ेंगे पीएम नरेंद्र मोदी

Tags

Advertisement