September 8, 2024
  • होम
  • जन सुराज को राजनीतिक दल बनाकर चुनाव लड़ेंगे प्रशांत किशोर? दिया बड़ा बयान

जन सुराज को राजनीतिक दल बनाकर चुनाव लड़ेंगे प्रशांत किशोर? दिया बड़ा बयान

  • WRITTEN BY: Vaibhav Mishra
  • LAST UPDATED : July 26, 2023, 9:20 pm IST

पटना। बिहार में जन सुराज यात्रा कर रहे चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने बुधवार को बड़ा बयान दिया. समस्तीपुर में लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि बहुत सारे लोगों ने मुझे सुझाव दिया है कि अभी पूरी पदयात्रा खत्म होने दो से तीन साल का वक्त लगेगा. इसलिए जिन जिलों में जन सुराज पदयात्रा खत्म हो चुकी है और वहां संगठन बन गया है, उन जिलों में अब जन सुराज को राजनीति रूप दे दिया जाए.

चुनाव लड़ने के दो तरीके

प्रशांत किशोर ने कहा कि जनसुराज के चुनाव में उतरने के दो तरीके हो सकते हैं. पहला- किसी निर्दलीय उम्मीदवार को समर्थन दिया जाए. दूसरा- जन सुराज को राजनीतिक पार्टी का रूप देकर चुनाव लड़ा जाए. किशोर ने कहा कि अब जन सुराज का क्या रूप होगा इसका निर्णय अक्टूबर के आसपास में हो जाएगा.

लोग निर्णय ले सकते हैं

चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने आगे कहा कि जब हमने जन सुराज पदयात्रा की शुरुआत की थी, उस वक्त मैंने बताया था कि इस यात्रा के खत्म होने के बाद सभी लोग मिलकर एक राजनीतिक दल बनाएंगे. पदयात्रा की शुरुआत में हमें अनुमान था कि एक जिले में इसे खत्म होने में करीब 10 से 15 दिनों का वक्त लगेगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. पदयात्रा को एक जिले में खत्म होने में 50 से 60 दिन का वक्त लग रहा है. हम सभी के बीच अब इसे लेकर चर्चा हो रही है. अगले 2-3 महीने में जिन जिलों में पदयात्रा खत्म हो चुकी है और वहां संगठन बन चुका है, उन जिलों में लोग मिलकर यह निर्णय ले सकते हैं कि चुनाव लड़ेंगे.

Bihar Politics: नीतीश या BJP… किसके लिए B टीम हैं PK? प्रशांत किशोर ने दिया ये जवाब

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन