Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • ‘सावरकर का अपमान बर्दाश्त नहीं करेंगे’… उद्धव ठाकरे ने राहुल गांधी को दी चेतावनी

‘सावरकर का अपमान बर्दाश्त नहीं करेंगे’… उद्धव ठाकरे ने राहुल गांधी को दी चेतावनी

मुंबई। महाराष्ट्र में कांग्रेस पार्टी की सहयोगी शिवसेना (उद्धव बालासाहेब) ने सावरकर को लेकर राहुल गांधी को चेतावनी दी है। शिवसेना (UPT) पक्ष प्रमुख उद्धव ठाकरे ने पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष को चेतावनी देते हुए कहा कि, हम सावरकर का अपमान बर्दाश्त नहीं करेंगे। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हमने कांग्रेस और एनसीपी के साथ […]

Advertisement
(उद्धव ठाकरे-राहुल गांधी)
  • March 27, 2023 11:05 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

मुंबई। महाराष्ट्र में कांग्रेस पार्टी की सहयोगी शिवसेना (उद्धव बालासाहेब) ने सावरकर को लेकर राहुल गांधी को चेतावनी दी है। शिवसेना (UPT) पक्ष प्रमुख उद्धव ठाकरे ने पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष को चेतावनी देते हुए कहा कि, हम सावरकर का अपमान बर्दाश्त नहीं करेंगे। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हमने कांग्रेस और एनसीपी के साथ गठबंधन लोकतंत्र की रक्षा करने के लिए किया था और हमें इस वक्त एकजुट होकर काम करने की जरूरत है।

भगवान की तरह हैं सावरकर

उद्धव ठाकरे ने एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा, मै राहुल गांधी को बताना चाहता हूं कि हम आपकी भारत जोड़ो यात्रा में साथ चले हैं, क्योंकि वह लोकतंत्र की रक्षा के लिए जरूरी था। अब मैं खुलकर उनसे (राहुल गांधी) से कहना चाहता हूं कि सावरकर हमारे लिए भगवान की तरह हैं और हम उनका अपमान बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करेंगे।

राहुल को उकसाया जा रहा है

महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि राहुल गांधी को सावरकर पर बयान देने के लिए उकसाया जा रहा है। अगर हम इन्हीं सब चीजों में अपना वक्त बर्बाद करेंगे तो देश में लोकतंत्र का अस्तित्व समाप्त हो जाएगा। उन्होंने कहा कि हम लोकतंत्र को बचाने के लिए साथ हैं, लेकिन वो ऐसे बयान न दें, जिससे गठबंधन में दरार पैदा हो।

प्रधानमंत्री मोदी भारत नहीं है

कार्यक्रम के दौरान उद्धव ठाकरे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी निशाना साधते हुए कहा कि उनकी आलोचना करना देश पर सवाल उठाना नहीं है। ठाकरे ने कहा, नरेंद्र मोदी भारत नहीं है। उनकी आलोचना करने का मतलब यह नहीं है कि भारत का अपमान किया जा रहा है। इसके अलावा शिवसेना प्रमुख ने भारतीय जनता पार्टी के नेताओं पर भ्रष्टाचार में शामिल होने का भी आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि बीजेपी को अपना नाम बदलकर भ्रष्ट जनता पार्टी कर लेना चाहिए।

ये भी पढ़ें-

उमेश पाल हत्याकांड नहीं, इस मामले में अतीक को लाया गया साबरमती से प्रयागराज

अतीक को प्रयागराज लाने के क्या हैं सुरक्षा इंतज़ाम? 28 मार्च को होगी पेशी


Advertisement