पटना/नई दिल्ली: बिहार में सीएम नीतीश कुमार के पाला बदलने की खबरों ने फिर से जोर पकड़ लिया है. इस बीच आरजेडी के एक विधायक मुकेश रोशन ने जेडीयू और नीतीश को खुला ऑफर दिया है. उन्होंने कहा है कि अगर नीतीश कुमार फिर से महागठबंधन में आते हैं उनका स्वागत है. बता दें कि राजद विधायक के इस ऑफर से पटना के सियासी गलियारों में खलबली मच गई है. हालांकि, जेडीयू और बीजेपी ने इस सिर्फ सियासी बयानबाजी बताया है.
लालू प्रसाद यादव की पार्टी के विधायक मुकेश रोशन ने कहा कि हम भगवान से प्रार्थना करते हैं कि वे नीतीश कुमार को सद्बुद्धि प्रदान करें. भोले बाबा नीतीश पर कुछ जंतर-मंतर फेंके, जिससे उनपर कुछ असर हो और वो फिर से महागठबंधन परिवार में शामिल हो जाएं. रोशन ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने नीतीश कुमार को ठगने का काम किया है. बिहार के विकास के लिए नीतीश को फिर से महागठबंधन में आना चाहिए.
बता दें कि बिहार में अगले साल यानी 2025 में विधानसभा के चुनाव होने वाले हैं. इस बीच सभी राजनीतिक दलों की सक्रियता बढ़ गई है. जहां एक ओर से सत्ताधारी गठबंधन एनडीए में शामिल बीजेपी और जेडीयू के नेता दावा कर रहे हैं कि 2025 में भी राज्य में एनडीए की सरकार बनने वाली है. वहीं, विपक्षी महागठबंधन के नेताओं का कहना है कि इस बार राज्य में परिवर्तन की बहार है. जेडीयू-बीजेपी को विधानसभा चुनाव में करारी हार का सामना करना पड़ेगा.
चुनाव में इनको ऐसी पटखनी देंगे कि… CM नीतीश पर जमकर बरसे प्रशांत किशोर
रवींद्र जडेजा की प्रेस कॉन्फ्रेंस विवाद के कारण एक टी20 मैच रद्द किए जाने की…
कुवैत दौरे के दूसरे दिन प्रधानमंत्री मोदी को कुवैत का सर्वोच्च सम्मान ऑर्डर ऑफ मुबारक…
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर ग्रेग चैपल ने विराट कोहली के हालिया खराब फॉर्म को लेकर…
इंग्लैंड ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 और भारत के खिलाफ आगामी सीरीज के लिए अपनी टीम…
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का चौथा मैच मेलबर्न में होने वाला है,…
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्लेन एक घर की चिमनी से टकरा गया। इसके बाद वह…