NDA छोड़ेंगे नीतीश कुमार? लालू के विधायक ने दिया खुला ऑफर, BJP में खलबली

पटना/नई दिल्ली: बिहार में सीएम नीतीश कुमार के पाला बदलने की खबरों ने फिर से जोर पकड़ लिया है. इस बीच आरजेडी के एक विधायक मुकेश रोशन ने जेडीयू और नीतीश को खुला ऑफर दिया है. उन्होंने कहा है कि अगर नीतीश कुमार फिर से महागठबंधन में आते हैं उनका स्वागत है. बता दें कि […]

Advertisement
NDA छोड़ेंगे नीतीश कुमार? लालू के विधायक ने दिया खुला ऑफर, BJP में खलबली

Vaibhav Mishra

  • August 9, 2024 4:43 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 months ago

पटना/नई दिल्ली: बिहार में सीएम नीतीश कुमार के पाला बदलने की खबरों ने फिर से जोर पकड़ लिया है. इस बीच आरजेडी के एक विधायक मुकेश रोशन ने जेडीयू और नीतीश को खुला ऑफर दिया है. उन्होंने कहा है कि अगर नीतीश कुमार फिर से महागठबंधन में आते हैं उनका स्वागत है. बता दें कि राजद विधायक के इस ऑफर से पटना के सियासी गलियारों में खलबली मच गई है. हालांकि, जेडीयू और बीजेपी ने इस सिर्फ सियासी बयानबाजी बताया है.

आरजेडी विधायक ने क्या कहा?

लालू प्रसाद यादव की पार्टी के विधायक मुकेश रोशन ने कहा कि हम भगवान से प्रार्थना करते हैं कि वे नीतीश कुमार को सद्बुद्धि प्रदान करें. भोले बाबा नीतीश पर कुछ जंतर-मंतर फेंके, जिससे उनपर कुछ असर हो और वो फिर से महागठबंधन परिवार में शामिल हो जाएं. रोशन ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने नीतीश कुमार को ठगने का काम किया है. बिहार के विकास के लिए नीतीश को फिर से महागठबंधन में आना चाहिए.

अगले साल हैं विधानसभा चुनाव

बता दें कि बिहार में अगले साल यानी 2025 में विधानसभा के चुनाव होने वाले हैं. इस बीच सभी राजनीतिक दलों की सक्रियता बढ़ गई है. जहां एक ओर से सत्ताधारी गठबंधन एनडीए में शामिल बीजेपी और जेडीयू के नेता दावा कर रहे हैं कि 2025 में भी राज्य में एनडीए की सरकार बनने वाली है. वहीं, विपक्षी महागठबंधन के नेताओं का कहना है कि इस बार राज्य में परिवर्तन की बहार है. जेडीयू-बीजेपी को विधानसभा चुनाव में करारी हार का सामना करना पड़ेगा.

यह भी पढ़ें-

चुनाव में इनको ऐसी पटखनी देंगे कि… CM नीतीश पर जमकर बरसे प्रशांत किशोर

Advertisement