पटना। बिहार में अचानक से बदले राजनीतिक घटनाक्रम के बीच भाजपा-जदयू गठबंधन पर संकट के बादल मंडराने लगें हैं। वहीं, सवाल ये उठता है कि नीतीश कुमार की बीजेपी (BJP) से बात नहीं बनी तो क्या आरजेडी के साथ जाएंगे? इन्ही सवालों के बीच आज बिहार की राजधानी पटना में जेडीयू (JDU) और आरजेडी (RJD) […]
पटना। बिहार में अचानक से बदले राजनीतिक घटनाक्रम के बीच भाजपा-जदयू गठबंधन पर संकट के बादल मंडराने लगें हैं। वहीं, सवाल ये उठता है कि नीतीश कुमार की बीजेपी (BJP) से बात नहीं बनी तो क्या आरजेडी के साथ जाएंगे? इन्ही सवालों के बीच आज बिहार की राजधानी पटना में जेडीयू (JDU) और आरजेडी (RJD) की अलग-अलह अहम बैठक होने वाली है. जेडीयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह के इस्तीफे के बाद गहमागहमी काफी तेज हो गई है। माना जा रहा है कि बिहार में बहुत जल्द नए गठबंधन के साथ नई सरकार बन सकती है। मंगलवार को जेडीयू विधायकों और सांसदों की बैठक में अंतिम निर्णय हो सकता है। जेडीयू पटना में आज सुबह 11 बजे बैठक करेगी। इसी समय आरजेडी भी एक बैठक करेगी।
बता दें कि जेडीयू ने सभी 21 सांसदों को पटना पहुंचने का निर्देश दिया है. जेडीयू के सभी विधायकों और विधान परिषद सदस्यों को सुबह 11 बजे सीएम आवास पर बैठक होगी. आरजेडी के विधायकों की भी सुबह 9 बजे राबड़ी देवी के घर पर बैठक होगी. वहीं बिहार कांग्रेस ने सभी विधायकों को आज पटना में मौजूद रहने का फरमान जारी किया है. पटना में हलचल को देखकर ऐसा लग रहा है कि आज कुछ बड़ा होने वाला है.
गौरतलब है कि बिहार में सियासी घमासान के बीच आज यानी 9 अगस्त को JDU, RJD और हम ने विधायक दलों की बैठक बुलाई है. वहीं कांग्रेस ने एक दिन पहले ही बैठक की. ये कोई इत्तेफाक तो नहीं है. जाहिर है राज्य की सियासत के अंदर कुछ अलग जरूर पक रहा है. इन बैठकों में नए गठबंधन को लेकर अहम फैसले हो सकते है.
वहीं, सोमवार यानी 8 अगस्त को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सीएम नीतीश कुमार से फोन पर बात की. हालांकि दोनों के बीच क्य बात हुई इस बात का खुलासा नहीं हो पाया है. लेकिन खबरों की माने तो, अगर BJP जेडीयू की शर्तें मान लेती है तो राज्य में सरकार बनी भी रहेगी.
राजस्थान: खाटू श्याम मेले में भगदड़, 3 श्रद्धालुओं की मौत, कई घायल