26/11 हमला: मुंबई। आतंकवाद का घिनौना चेहरा देखने वाले मुंबई के ताज होटल में आज संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की आतंकवाद निरोधी समिति की बड़ी बैठक हुई। इस बैठक के शुरू होने से पहले सभी देशों के राजदूतों ने 26/11 हमले में मारे गए शहीदों को श्रद्धांजलि दी। बैठक में भारत के विदेश मंत्री एस […]
मुंबई। आतंकवाद का घिनौना चेहरा देखने वाले मुंबई के ताज होटल में आज संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की आतंकवाद निरोधी समिति की बड़ी बैठक हुई। इस बैठक के शुरू होने से पहले सभी देशों के राजदूतों ने 26/11 हमले में मारे गए शहीदों को श्रद्धांजलि दी।
बैठक में भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने आतंकवाद को लेकर पाकिस्तान को जमकर घेरा। उन्होंने कहा कि भारत कभी भी 26/11 हमले को नहीं भूलेगा।
विदेश मंत्री डॉ.एस जयशंकर ने बैठक में कहा कि आतंकवाद अंतर्राष्ट्रीय शांति और सुरक्षा और मानवता के लिए एक गंभीर खतरा है। हमने आज यहां पर पीड़ितों की आवाज सुनी है। उनका नुकसान अतुलनीय है। हम उस आघात को याद रखें और आतंकवाद के अपराधियों को न्याय के कटघरे में लाने के अपने प्रयासों में लगे रहें।
जयशंकर ने आगे कहा कि आतंकवाद का मुकाबला करने का एक प्रमुख पहलू आतंकवाद के फाइनेंसिंग को प्रभावी ढंग से रोकना है। आज आतंकवाद विरोधी समिति स्थानीय और क्षेत्रीय संदर्भ में आतंकवाद के फाइनेंसिंग का मुकाबला करने पर विशेषज्ञों से भी चर्चा करेगी।
आतंकवाद ने दुनिया के कई क्षेत्रों को नुकसान पहुंचाया है। दूसरों की तुलना में भारत इसको ज्यादा समझता है, लेकिन दशकों से सीमा पार आतंकवाद से लड़ने की हमारी प्रतिबद्धता न कमजोर हुई है और न ही होगी।
Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका
Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव