Advertisement

Will MJ Akbar give the clarification on Metoo sexual harassment allegation: आज भारत लौैटेंगे एमजे अकबर, यौन शोषण के आरोप पर देंगे सफाई !

Will MJ Akbar give the clarification on Metoo sexual harassment allegation: #MeToo कैंपेन के तहत लगे यौन शोषण के आरोपों के बाद केंद्रीय विदेश राज्यमंत्री एमजे अकबर आज भारत लौटकर आ रहे हैं. अनुमान लगाया जा रहा है कि रविवार को भारत वापस लौटने के बाद अपने ऊपर लगे आरोपों पर सफाई दे सकते हैं. वहीं अमित शाह ने भी एमजे अकबर पर लगे आरोपों पर बयान देते हुए मामले की सत्यता की जांच करने की बात कही है.

Advertisement
Will MJ Akbar give the clarification on Metoo sexual harassment allegation: आज भारत लौैटेंगे एमजे अकबर, यौन शोषण के आरोप पर देंगे सफाई !
  • October 14, 2018 1:29 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. Will MJ Akbar give the clarification on Metoo sexual harassment allegation: #MeToo कैंपेन के तहत केंद्रीय विदेश राज्यमंत्री एमजे अकबर पर लगे यौन शोषण के आरोपों के बाद उन पर इस्तीफे का दबाव बढ़ गया है. इस बीच एमजे अकबर आज भारत वापस लौटकर आ रहे हैं. एमजे अकबर नाइजीरिया की यात्रा से रविवार को लौटकर आ रहे हैं. उम्मीद जताई जा रही है कि एमजे अकबर रविवार को अपने ऊपर लगाए गए यौन उत्पीड़न के आरोपों सफाई दे सकते हैं. वहीं दूसरी ओर एमजे अकबर पर लगे आरोपों के बाद बीजेपी में खलबली मची हुई है.

विदेश यात्रा पर मौजूद एमजे अकबर का अभी तक अपने ऊपर लगे यौन उत्पीड़न के आरोपों पर कोई बयान सामने नहीं आया है. इन आरोपों के बीच आज एमजे अकबर भारत लौट रहे हैं, ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि वो इस सभी आरोपों पर सफाई दे सकते हैं. वहीं दूसरी ओर एमजे अकबर पर लगे आरोपों पर बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह का भी बयान सामने आ चुका है. अमित शाह ने मीटू के तहत एमजे अकबर पर लगे आरोपों पर कहा है कि उनके खिलाफ लगे यौन शोषण के आरोपों की जांच होगी.

अमित शाह ने आगे अपने बयान में यह भी कहा कि यह भी देखना होगा कि इन आरोपों में कितनी सत्यता है और हमें उस पोस्ट की सत्यता की जांच करनी होगी जिसने आरोप लगाए हैं. बता दें कि एमजे अकबर पर  कई मीडिया संस्थानों में बतौर संपादक महिला पत्रकारों से आपत्तिजनक व्यवहार करने का आरोप लगा है. मीटू कैंपेन के तहत हर रोज देश के कई बड़े-बड़े चेहरे सामने आ रहे हैं.

CNN Journalist Majlie de Puy Kamp Allegation on MJ Akbar #MeToo: सीएनएन की पत्रकार मेजली दे प्यू कैंप का आरोप- एमजे अकबर ने जबरन मेरे मुंह में अपनी जीभ घुसा दी

Amit Shah BJP to Probe Sexual Harassment Charge Against MJ Akbar #MeToo: एमजे अकबर पर यौन शोषण के आरोप पर बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह बोले- जांच होगी

 

 

Tags

Advertisement