श्रीनगर/नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर में करीब एक दशक बाद विधानसभा के चुनाव हो रहे हैं. जिसे लेकर यहां सियासी सरगर्मियां बढ़ी हुई हैं. इस बीच जम्मू-कश्मीर पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP) की मुखिया महबूबा मुफ्ती ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि एक बार हमारे सहयोग से यहां पर भाजपा की सरकार बन गई, लेकिन अब […]
श्रीनगर/नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर में करीब एक दशक बाद विधानसभा के चुनाव हो रहे हैं. जिसे लेकर यहां सियासी सरगर्मियां बढ़ी हुई हैं. इस बीच जम्मू-कश्मीर पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP) की मुखिया महबूबा मुफ्ती ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि एक बार हमारे सहयोग से यहां पर भाजपा की सरकार बन गई, लेकिन अब कभी भी J&K में बीजेपी सरकार नहीं बनने वाली है.
मालूम हो कि जम्मू-कश्मीर में साल 2015 में बीजेपी और पीडीपी गठबंधन की सरकार बनी थी. इस दौरान पीडीपी के मुखिया मुफ्ती मोहम्मद सईद राज्य के मुख्यमंत्री बने थे. वहीं उप-मुख्यमंत्री का पद भाजपा के खाते में गया था. इसके बाद साल गठबंधन के बाद मुफ्ती मोहम्मद सईद मुख्यमंत्री बनाए थे. जबकि डिप्टी सीएम बीजेपी के में गया था. मुफ्ती मोहम्मद सईद का 2016 में निधन हो गया. इसके बाद उनकी बेटी महबूबा मुफ्ती जम्मू-कश्मीर की सीएम बनती हैं. फिर साल 2018 पीडीपी-बीजेपी का गठबंधन टूट जाता है.
बता दें कि लोकसभा चुनाव में बुरी तरह मात खाई PDP इस बार अपने अस्तित्व की लड़ाई लड़ रही है.पीडीपी की मुखिया महबूबा मुफ्ती ने अपनी बेटी इल्तिजा को चुनावी राजनीति में उतार दिया है. इल्तिजा अनंतनाग की बिजबेहरा सीट से चुनाव लड़ रही हैं.
जम्मू-कश्मीर :बीरवाह सीट पर कभी नहीं खुला पीडीपी का खाता,इस बार जीत की उम्मीद!