September 8, 2024
  • होम
  • फटाफट निकल जाएंगे… राहुल गांधी के खटाखट वाले बयान पर माधवी लता ने कसा तंज

फटाफट निकल जाएंगे… राहुल गांधी के खटाखट वाले बयान पर माधवी लता ने कसा तंज

वाराणसी/लखनऊ: लोकसभा चुनाव 2024 के अंतिम चरण के प्रचार का आज आखिरी दिन है. सभी राजनीतिक दलों ने चुनाव प्रचार के आखिरी दिन अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में भी नेताओं का जमघट लगा हुआ है. बीजेपी के कई बड़े नेता काशी में पीएम मोदी के लिए वोट मांग रहे हैं. इस बीच बीजेपी की फायरब्रांड नेता माधवी लता भी वाराणसी पहुंची हैं. यहां उन्होंने चुनाव प्रचार के दौरान राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी पर जमकर निशाना साधा है.

BJP नेता माधवी लता ने क्या कहा?

भाजपा नेता माधवी लता ने गुरुवार को वाराणसी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए वोट मांगा. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के खटाखट वाले बयान पर तंज कसा. उन्होंने कहा कि इनके (राहुल गांधी) कहने का मतलब है कि 4 जून को पीएम मोदी खटाखट 400 पार करेंगे. वहीं ये लोग फटाफट यहां से निकल लेंगे.

तीसरी बार मैदान में हैं पीएम मोदी

बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी उत्तर प्रदेश की वाराणसी लोकसभा सीट से लगातार तीसरी बार मैदान में हैं. इससे पहले उन्होंने 2014 के आम चुनाव में यहां से बड़ी जीत दर्ज की थी. उन्होंने AAP सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल को बड़े अंतर से हराया था. इसके बाद 2019 के लोकसभा चुनाव में फिर से पीएम मोदी ने यहां से भारी मतों से जीत हासिल की. 2019 में उन्होंने कांग्रेस नेता अजय राय को मात दी थी. मालूम हो कि इस बार के चुनाव में भी प्रधानमंत्री मोदी और कांग्रेस नेता अजय राय मुकाबले में हैं. राय के पक्ष में प्रियंका गांधी और सपा नेता डिंपल यादव प्रचार कर चुकी हैं.

यह भी पढ़ें-

माधवी लता के खिलाफ दर्ज हुआ मामला, वोट डालने गई मुस्लिम महिलाओं का उठाया था बुर्का

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन