उत्तर प्रदेश: लखनऊ। बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत के उत्तर प्रदेश की मथुरा लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने की चर्चा जोरों पर है। सियासी गलियारों में अटकले लगाई जा रही कि शायद 2024 के आम चुनाव में बीजेपी रनौत को मथुरा से अपना उम्मीदवार बनाए। इसी बीच इन अटकलों पर मथुरा की वर्तमान सांसद हेमा मालिनी […]
लखनऊ। बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत के उत्तर प्रदेश की मथुरा लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने की चर्चा जोरों पर है। सियासी गलियारों में अटकले लगाई जा रही कि शायद 2024 के आम चुनाव में बीजेपी रनौत को मथुरा से अपना उम्मीदवार बनाए। इसी बीच इन अटकलों पर मथुरा की वर्तमान सांसद हेमा मालिनी ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।
बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल और मथुरा से लोकसभा सांसद हेमा मालिनी ने मीडिया से बात करते हुए कंगना रनौत के मथुरा से चुनाव लड़ने की अटकलों पर कहा है कि ये बहुत अच्छी बात है। मथुरा के लोग जिसे भी सांसद बनाना चाहेंगे, उसे बना देंगे। कल को राखी सांवत भी मथुरा की सांसद बन सकती हैं।
#WATCH बहुत अच्छी बात है। मथुरा के जो सांसद बनना चाहेंगे उसको तो आप बनने नहीं देंगे। आपको मथुरा में सब फिल्म स्टार ही चाहिए। कल राखी सावंत भी बनेंगी: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत के मथुरा से चुनाव लड़ने की अटकलों पर भाजपा सांसद हेमा मालिनी, मथुरा pic.twitter.com/1RbBL4qnPs
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 24, 2022
हेमा मालिनी ने आगे कहा कि लगता है कि मथुरा के लोगों के सिर्फ फिल्म स्टार ही अपना जनप्रतिनिधि चाहिए। बता दें कि हेमा मालिनी मथुरा से लगातार दो बार से लोकसभा सांसद हैं।
गौरतलब है कि हेमा मालिनी साल 2003 में भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुई थी। बीजेपी ने पहले उन्हें राज्यसभा भेजा, इसके बाद पार्टी ने उन्हें 2014 में उन्हें मथुरा लोकसभा सीट से उम्मीदवार बनाया। जिसमें हेमा ने जीत हासिल की थी। वो पिछले दो बार से मथुरा संसदीय सीट से सांसद हैं। हेमा के पति और अभिनेता धर्मेंद्र देओल भी बीजेपी सांसद रह चुके हैं।
Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका
Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव