Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • आनंद कुमार की सुपर 30 विवादो में, ऋतिक रोशन की सुपर 30 का क्या होगा ?

आनंद कुमार की सुपर 30 विवादो में, ऋतिक रोशन की सुपर 30 का क्या होगा ?

आनंद कुमार की सुपर 30 का विवाद जैसे जैसे बढ़ रहा है, ऋतिक रोशन की दिल की धड़कने वैसे वैसे तेज हो रही होंगी. दरअसल आनंद कुमार के संघर्ष पर बन रही फिल्म सुपर 30 में ऋतिक उनकी भूमिका अदा कर रहे हैं, तो ऐसे में अगर उनका ये विवाद इसी तरह से चलता रहा तो हो सकता है कि फिल्म सुपर 30 पर भी इसका असर देखने को मिले.

Advertisement
Hrithik Roshan film in trouble for Super 30 Controversy
  • July 25, 2018 7:23 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. ऋतिक रोशन जल्द ही फिल्म सुपर 30 में नजर आएंगे. ये फिल्म भारतीय प्रौद्दोगिकी संस्थान (आईआईटी) की प्रवेश परीक्षा की तैयारी कराने के लिए चर्चित संस्थान पटना के सुपर 30 के संस्थापक गणितज्ञ आनंद कुमार की जिंदगी पर बन रही है. लेकिन खबरें आ रही हैं कि जिस आनंद कुमार की जिंदगी पर सुपर 30 फिल्म बन रही है वो एक फ्रॉड हैं. जी हां एक आईआईटी के छात्र ने उन पर कुछ ऐसा ही आरोप लगाया है, अब सवाल ये उठता है कि क्या जिस शख्स के संघर्ष पर ऋतिक रौशन फिल्म कर रहे हैं वो खटाई में पड़ जाएगी. 

आनंद कुमार पर आरोप है कि जिस उनका वो दावा बिल्कुल गलत है कि उनके सुपर 30 के 30 में से 26 छात्र आईआईटी में क्वॉलिफाई कर गए हैं. दरअसल ऐसा है ही नहीं.  उनके सुपर 30 से मात्र 3 छात्र की क्वॉलिफाई कर पाए हैं बाकी सभी बातें फ्रॉड. इतना ही नहीं आनंद कुमार इस गोरखधंधे से सालाना 1 करोड़ रूपए की कमाई करते हैं. इस सभी विवाद और आरोप के बाद भी आनंद कुमार का कोई बयान सामने नहीं आया है. गौरतलब है कि आनंद कुमार ने साल 2002 में  सुपर 30 नाम संस्था की शुरुआत की थी  जहां पर इंजीनियरिंग की प्रतिष्ठित संस्था आईआईटी में दाखिला प्राप्त करने के लिए इच्छुक गरीब छात्रों को मुफ्त कोचिंग प्रदान की जाती है. पिछले कई सालों से सुपर 30 ने सफलता के कई झंडे गाड़े किसके चलते आनंद कुमार का नाम देश से लेकर विदेश में हुआ. लेकिन अब आनंद कुमार और उनकी सुपर 30 संस्था पर सवालिया निशान खड़ा हो गया है.

बता दें आनंद कुमार की जिंदगी पर बन रही फिल्म सुपर 30 का निर्देशन विकास बहल कर रहे हैं. तीन दिन से आनंद कुमार पर ये विवाद चल रहा है लेकिन अभी तक फिल्म के मेकर्स और ऋतिक रोशन की तरफ से इस विवाद पर कोई बयान नहीं दिया और ना ही इस बात पर कोई जिक्र किया गया है कि आगे फिल्म का क्या होगा. 

Ghar Layenge Gold: अक्षय कुमार की फिल्म गोल्ड का नया गाना घर लाएंगे Gold रिलीज, गाने की है ये खासियत  

कंगना रनौत और ऋतिक रोशन की बॉक्स ऑफिस पर होगी टक्कर, सुपर 30 के साथ रिलीज होगी मणिकर्णिका

 

 

 

 

Tags

Advertisement