इंफाल: मणिपुर हिंसा के बाद महिलाओं के साथ हुई दरिंदगी के वीडियो पर सीएम एन बीरेन सिंह का बयान सामने आया है. वायरल हो रहे वीडियो पर पहली बार सीएम बीरेन ने कुछ कहा है. एक समाचार एजेंसी से बात करते हुए उन्होंने इस मामले में दोषियों के लिए मौत की सजा सुनिश्चित करने की बात कही है.
मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह कहते हैं, “हमने वीडियो देखा और मुझे बहुत बुरा लगा, यह मानवता के खिलाफ अपराध है। मैंने तुरंत पुलिस को दोषियों को गिरफ्तार करने का आदेश दिया और राज्य सरकार दोषियों के लिए मौत की सजा सुनिश्चित करने की कोशिश करेगी। हर इंसान को इसकी निंदा करनी चाहिए।”
गुरुवार को संसद सत्र शुरू होने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने मणिपुर से वायरल हो रहे वीडियो पर कहा, महिलाओं की सुरक्षा हमारी सरकार की प्राथमिकता है और इस तरह की घटनाएं बर्दाश्त नहीं की जाएंगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगे कहा, मणिपुर की इस घटना ने मुझे बुरी तरह झकझोर कर रख दिया है. इस घटना ने मेरा दिल पीड़ा और क्रोध से भर दिया है. पीएम मोदी आगे कहते हैं कि इस घटना ने पूरे देश को शर्मिंदा किया है.
संसद के मानसून सत्र से पहले अपने संबोधन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केंद्र सरकार द्वारा लाए जा रहे बिलों पर भी बात की. उन्होंने आगे कहा कि संसद में जो बिल लाए जा रहे हैं वो जनता की भलाई के लिए हैं. गौरतलब है कि इस सत्र में कई बिलों को पेश किया जा रहा है जिसमें लोकसभा चुनाव से पहले केंद्र की मोदी सरकार देश की जनता को रिझाने और साधने का प्रयास करेगी. मणिपुर हिंसा, महंगाई, अध्यादेश जैसे कई मुद्दों के बीच मानसून सत्र का पहला दिन हंगामेदार होने की आशंका जताई जा रही है.
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने डियो कैडर में सहायक ऑपरेटर और…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने एक बार फिर भारतीयों का पिटारा खोल दिया है। बोर्ड ने…
महाराष्ट्र में छगन भुजबल के अजित पवार वाली एनसीपी के नेता भुजबल नई सरकार में…
रविचंद्रन अश्विन ने 2024 में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान अचानक रिटायरमेंट लेने का फैसला किया…
गुरुवार को अंबेडकर विवाद को लेकर संसद में जबरदस्त हंगामा देखने को मिला। इस दौरान…
25 साल की सेवा पूरी करने के बाद कर्मी अपने गृह क्षेत्र के नजदीक जा…