नई दिल्ली: जैसे-जैसे चैंपियंस ट्रॉफी 2025 करीब आ रही है, इससे जुड़े नए-नए विवाद सामने आ रहे हैं. इस बार 2025 चैंपियंस ट्रॉफी पाकिस्तान में होने वाली है, जिसमें 8 टीमों को पाकिस्तान जाना है. लेकिन भारतीय टीम पाकिस्तान नहीं जाना चाहते है. ऐसे में पाकिस्तान की ओर से तीखे और नफरत भरे बयान आ रहे हैं. इस बार पाकिस्तान के पूर्व कप्तान जावेद मियांदाद ने नफरत भरा बयान दिया है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसका भारत में विरोध हो रहा है. इस वीडियो में जावेद मियांदाद किसी कार्यक्रम के सिलसिले में सड़क पर भीड़ के बीच खड़े हैं और उन्होंने पाकिस्तान टीम की जर्सी पहनी हुई है. इसके अलावा उनके हाथ में तलवार भी है. इसके साथ ही उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम के पाकिस्तान न जाने पर भी भड़काऊ बयान दिया. हालांकि, उन्होंने इस वीडियो में कहीं भी भारत का नाम नहीं लिया है.
वीडियो में मियांदाद तलवार लहराते हुए कहते हैं, ”मैंने बल्ले से छक्का मारा था, अब ये चलेगा.” पास खड़ा एक शख्स कहता है, ”बल्ला भी तेज़ था और तलवार भी तेज़ है.” इसके बाद मियांदाद कहते हैं, ”अगर मैं बल्ले से छक्का मार सकता हूं तो क्या कट नहीं कर सकता?” इतना ही नहीं, वह कश्मीर पर भी बयान देते हैं, जिससे भारतीय प्रशंसक नाखुश हैं. इस वीडियो को लेकर कई पाकिस्तानी क्रिकेट फैंस और मीडिया भी जावेद मियांदाद से नाराज हैं. उनका मानना है कि इस तरह के बयानों से पाकिस्तान की छवि पर असर पड़ सकता है, खासकर तब जब पीसीबी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारत को मनाने की कोशिश कर रहा है.
Also read…
जम्मू कश्मीर में कांग्रेस की सहयोगी नेशनल कॉन्फ्रेंस EVM के मुद्दे पर कांग्रेस को आड़े…
दिल्ली से सटे नोएडा और गाजियाबाद में समाजवादी पार्टी की अच्छी खासी पकड़ है। दिल्ली…
पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान श्रीलंका के राष्ट्रपति दिसानायके ने कहा कि श्रीलंका, भारत…
भारत की राजधानी दिल्ली में बैठीं शेख हसीना ने कहा कि बांग्लादेश की वर्तमान सरकार…
इस्सौपुरटिल इलाके में अवैध कब्जे को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा था।…
क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर ने कोहली को एक अहम सलाह दी। उन्होंने कहा कि…