नई दिल्ली: लोक जनशक्ति पार्टी (राम विलास) के प्रमुख चिराग पासवान के सितारे इस वक्त बुलंद हैं. लोकसभा चुनाव में बिहार में 5 में 5 सीटें जीतकर मोदी सरकार 3.0 में केंद्रीय मंत्री बने चिराग मीडिया के चहेते बने हुए हैं. इस बीच सोशल मीडिया पर चिराग की राजनीति ही नहीं बल्कि उनके निजी जीवन को लेकर भी काफी चर्चा की जा रही है. लड़कियों के बीच उनकी जबरदस्त पॉपुलैरिटी देखने को मिल रही है.
वहीं, इन सबके बीच अब चिराग पासवान की शादी की चर्चा ने जोर पकड़ लिया है. पहली बार केंद्रीय मंत्री बने चिराग का नाम उत्तराखंड के एक बड़े बीजेपी नेता की बेटी का साथ जोड़ा जा रहा है. दअसल, सोशल मीडिया पर चिराग की एक लड़की के साथ तस्वीर काफी वायरल हो रही है. इस तस्वीर को शेयर कर लोग कई तरह की अटकलें लगा रहे हैं. कुछ लोग तो दोनों की शादी की बातें तक कर रहे हैं.
बता दें कि तस्वीर में चिराग पासवान के साथ दिख रही लड़की का नाम आरुषि निशंक हैं. वह उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता रमेश पोखरियाल निशंक की बेटी हैं. आरुषि एक एक्टर होने के साथ-साथ स्पर्श गंगा नाम का एनजीओ चलाती हैं. वह सामाजिक कार्यों में भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लेती हैं. बताया जा रहा है कि चिराग के केंद्रीय मंत्री बनने के बाद आरुषि उन्हें बधाई देने के लिए पहुंचीं थीं, उसी दौरान की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल की जा रही है.
कंगना रनौत ने चिराग पासवान को लगाया गले, 13 साल पुराना है दोनों का रिश्ता
जाने-माने फिल्म निर्देशक श्याम बेनेगल का सोमवार को निधन हो गया। उनके जाने से भारतीय…
विदेश मंत्री S. जयशंकर आज यानि 24 दिसंबर से अमेरिका की अपनी छह दिवसीय यात्रा…
लखनऊ में इंडियन ओवरसीज बैंक में घुसकर लॉकर लूटने के दो आरोपी पुलिस मुठभेड़ में…
आज चंद्रमा के गोचर के साथ गुरु और चंद्रमा के बीच बने नवम पंचम योग…
पाकिस्तान चीन से 40 जे-35 लड़ाकू विमान खरीदने की योजना बना रहा है। इस खबर…
पाकिस्तानी नौसेना के सेवानिवृत्त कमोडोर ओबैदुल्ला ने एक निजी चैनल पर चर्चा के दौरान कहा…