नई दिल्ली: नई संसद में इस वक्त 18वीं लोकसभा का पहला सत्र चल रहा है, जहां सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच वार-पलटवार दौर जारी है. इस बीच बिहार में बड़ी सियासी हलचल देखने को मिली है. बताया जा रहा है कि बिहार के सीएम नीतीश कुमार अचानक राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर से मुलाकात करने के लिए राजभवन पहुंच गए हैं. मुख्यमंत्री नीतीीश की इस मुलाकात को लेकर पटना के सियासी गलियारों में चर्चा का बाजार गर्म हो गया है.
जानकारी के मुताबिक पटना स्थित राजभवन में सीएम नीतीश कुमार और राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर के बीच करीब 40 मिनट तक मुलाकात हुई है. इसके बाद मुख्यमंत्री नीतीश अपने आवास पर वापस लौट गए. बताया जा रहा है कि सीएम और राज्यपाल के बीच राज्य के वर्तमान हालात पर चर्चा हुई है.
मालूम हो कि सीएम नीतीश कुमार केंद्र में नरेंद्र मोदी सरकार 3.0 बनने के बाद के बाद पहली बार राज्यपाल से मुलाकात करने के लिए पहुंचे थे. राज्यपाल अर्लेकर से मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश ने मौजूदा राजनीतिक हालात के साथ ही कई मुद्दों पर बातचीत की. बता दें कि सीएम नीतीश एकाएक राज्यपाल से मिलने के लिए राजभवन पहुंचे थे, जिससे पटना में सियासी हलचल बढ़ गई.
नीतीश कुमार के बेटे का राजनीति में आना तय, लवली आनंद बोलीं-आएगा नहीं तो क्या खेती बाड़ी करेगा?
गाजियाबाद के नगर कोतवाली थाना क्षेत्र के अंदर एक लड़की ने अपने ऊपर केरोसिन ऑयल…
अतुल सुभाष सुसाइड केस में जैसे जैसे जांच आगे बढ़ रही है जज रीता कौशिक…
पीएम मोदी के करीबी लोगों में रहे प्रवीण तोगड़िया ने कहा कि अगर बांग्लादेश में…
बिहार के सहरसा जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां…
5 साल के बच्चे की हत्या करने के आरोपी इब्राहिम ने मृतक बच्चे की मां…
मुंबई की लोकल ट्रेन में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक नंगा आदमी महिला…