लखनऊ। समाजवादी पार्टी के दिग्गज नेता आजम खान की मुश्किले लगातार बढ़ती जा रही है। जौहर यूनिवर्सिटी मामले में बुरी तरह फंसे आजम की विधायकी अब संकट में हैं। एमपी-एमएलए कोर्ट से मिली तीन साल की सजा के खिलाफ उनकी अपील पर आज रामपुर सेशन कोर्ट का फैसला आएगा। इसके साथ ही आज ये स्पष्ट हो जाएगा कि आजम की विधायकी रहेगी या जाएगी।
बता दें कि आजम की अपील पर रामपुर सेशन कोर्ट आज अपना फैसला सुनाएगी। इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने सेशन कोर्ट को 10 नवंबर को ही सुनवाई करने और फैसला सुनाने का निर्देश दिया था। अगर आज सपा नेता के पक्ष में फैसला आता है और उनकी सजा पर रोक लगती है तो उनकी विधायकी बच सकती है।
बता दें कि इससे पहले समाजवादी पार्टी के विधायक आजम खान भड़काऊ भाषण देने के मामले में दोषी करार दिया गया। रामपुर की एमपीएमएलए कोर्ट ने सपा नेता को आईपीसी की धारा 153-ए, 505-ए और 125 लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम के तहत दोषी करार दिया और 3 साल की सजा सुनाई। जिसके बाद आजम खान की विधायकी पर संकट आ गया। चुनाव आयोग ने रामपुर में उपचुनाव की घोषणा कर दी थी। हालांकि अब उसने उपचुनाव रोक दिया है।
गौरतलब है कि कि 2019 के लोकसभा चुनाव के दौरान आज़म खान ने भड़काऊ भाषण दिया था। उन्होंने रामपुर के मिलत इलाके में भाषण देते हुए प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ अमर्यादित टिपण्णी की थी। आज़म ने देश में बनी स्थिति के लिए पीएम मोदी को जिम्मेदार बताया था। इस मामले में भारतीय जनता पार्टी के नेता आकाश सक्सेना ने उनके खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई थी। पिछले दिनों इस मामले की कोर्ट में सुनवाई पूरी हुई थी।
Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका
Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव
आज यानी बुधवार को महाराष्ट्र विधानसभा की सभी 288 सीटों और झारखंड में दूसरे चरण…
नई दिल्ली: उत्पन्ना एकादशी हिंदू धर्म में अत्यधिक पवित्र और फलदायी व्रत माना जाता है।…
उत्तर प्रदेश में आज 9 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहे हैं। सोमवार को चुनाव…
नई दिल्ली: ज्योतिष में ग्रहों की चाल का हमारे जीवन पर बड़ा प्रभाव पड़ता है।…
महाराष्ट्र विधानसभा की 288 और झारखंड में 38 सीटों पर मतदान शुरू हो गए हैं।
दावा किया गया कि बीजेपी में राष्ट्रीय महासचिव का पद संभालने वाले तावड़े के बारे…