लखनऊ। बॉलीवुड अभिनेता और सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के बेटे अभिषेक बच्चन की सियासत में एंट्री की अटकलें तेज हैं. यूपी के प्रयागराज में इस वक्त चौक-चौराहों पर अभिषेक बच्चन के लोकसभा चुनाव लड़ने को लेकर चर्चाएं चल रही हैं. कहा जा रहा है कि अमिताभ बच्चन के पुत्र 2024 के चुनावी रण में […]
लखनऊ। बॉलीवुड अभिनेता और सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के बेटे अभिषेक बच्चन की सियासत में एंट्री की अटकलें तेज हैं. यूपी के प्रयागराज में इस वक्त चौक-चौराहों पर अभिषेक बच्चन के लोकसभा चुनाव लड़ने को लेकर चर्चाएं चल रही हैं. कहा जा रहा है कि अमिताभ बच्चन के पुत्र 2024 के चुनावी रण में प्रयागराज संसदीय सीट से समाजवादी पार्टी के टिकट पर ताल ठोक सकते हैं.
लखनऊ के राजनीतिक गलियारों में अभिषेक बच्चन के सपा में शामिल होने और चुनाव लड़ने की चर्चा जोरों पर हैं. सियासी पंडित प्रयागराज के सियासी माहौल पर करीब से नजर बनाए हुए हैं. सपा नेताओं के बीच दबी जुबान चर्चा है कि अखिलेश यादव अभिषेक बच्चन को प्रयागराज लोकसभा सीट से चुनाव लड़ाने की तैयारी कर रहे हैं. इस संबंध में सपा के प्रदेश नेतृत्व ने प्रयागराज जिले के स्थानीय पदाधिकारियों को फीडबैक लेने को कहा है. बता दें कि अभिषेक बच्चन की मां जया बच्चन सपा से राज्यसभा सांसद हैं.
गौरतलब है कि, प्रयागराज (पहले इलाहाबाद) लोकसभा सीट से अमिताभ बच्चन भी लोकसभा चुनाव लड़ चुके हैं. साल 1984 के संसदीय चुनाव में अमिताभ बच्चन ने कांग्रेस के टिकट पर जीत दर्ज की थी. अमिताभ ने चुनाव में उस वक्त के कद्दावर नेता और पूर्व मुख्यमंत्री हेमवती नंदन बहुगुणा को करारी शिकस्त दी थी. अभिनेता की इस जीत की चर्चा पूरे देश में हुई थी. चुनाव में अमिताभ बच्चन को जहां 68 प्रतिशत मत मिले थे, वहीं हेमवती नंदन बहुगुणा को सिर्फ 25 प्रतिशत वोट मिले थे.