Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Karnataka चुनाव से पहले AAP को मिलेगा राष्ट्रीय पार्टी का दर्ज़ा ? HC ने EC को दिया ये आदेश

Karnataka चुनाव से पहले AAP को मिलेगा राष्ट्रीय पार्टी का दर्ज़ा ? HC ने EC को दिया ये आदेश

नई दिल्ली: गुजरात चुनाव होने के बाद आम आदमी पार्टी ने दावा किया था कि अब वह एक क्षेत्रीय पार्टी ना रहकर राष्ट्रीय पार्टी बन गई है. लेकिन अब तक आम आदमी पार्टी को चुनाव आयोग की ओर से राष्ट्रीय पार्टी का दर्ज़ा नहीं दिया गया है. इस वजह से पार्टी ने नाराज़ होकर कर्नाटक […]

Advertisement
Karnataka चुनाव से पहले AAP को मिलेगा राष्ट्रीय पार्टी का दर्ज़ा ? HC ने EC को दिया ये आदेश
  • April 6, 2023 5:34 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली: गुजरात चुनाव होने के बाद आम आदमी पार्टी ने दावा किया था कि अब वह एक क्षेत्रीय पार्टी ना रहकर राष्ट्रीय पार्टी बन गई है. लेकिन अब तक आम आदमी पार्टी को चुनाव आयोग की ओर से राष्ट्रीय पार्टी का दर्ज़ा नहीं दिया गया है. इस वजह से पार्टी ने नाराज़ होकर कर्नाटक हाई कोर्ट का रुख किया.

चुनाव आयोग को दिया समय

AAP कर्नाटक के संयोजक पृथ्वी रेड्डी ने इस संबंध में कर्नाटक हाई कोर्ट में एक अर्ज़ी दाखिल की है जिसमें कहा गया है कि आम आदमी पार्टी अब राष्ट्रीय पार्टी बनने के लिए सभी शर्ते पूरी कर सकती है लेकिन इसे बाद भी चुनाव अयोग इसे राष्ट्रीय पार्टी का दर्ज़ा नहीं दे रही है. पार्टी के इस तर्क को सुनने के बाद कर्नाटक हाई कोर्ट ने आयोग को 13 अप्रैल तक का समय दिया है. हाई कोर्ट ने आदेश दिया है कि 13 अप्रैल तक चुनाव आयोग को ये फैसला लेना है कि AAP राष्ट्रीय पार्टी बनेगी या नहीं.

पार्टी ने दिए क्या तर्क?

बता दें, किसी भी पार्टी को यदि 4 राज्यों में 6 फीसदी से ज्यादा वोट मिला है तो वह एक राष्ट्रीय पार्टी कहलाती है. इस तर्क के साथ आम आदमी पार्टी ने ये याचिका दायर कि है. दूसरी ओर आम आदमी पार्टी ने कर्नाटक चुनाव लड़ने का ऐलान किया है. जहां आप का कहना है कि यदि उसे राष्ट्रीय पार्टी का दर्ज़ा मिलता है तो पार्टी को कई तरह की सहूलियत मिल जाएगी। आपको बता दें कि राष्ट्रीय पार्टी होने के बाद किसी पार्टी को विशेष चुनाव चिन्ह समेत कई तरह की सहूलियत दी जाती है.

राष्ट्रीय स्तर पर BJP को टक्कर देने की कोशिश

गौरतलब है कि, दिल्ली और पंजाब में सरकार की चला रही AAP अब राष्ट्रीय स्तर पर बीजेपी को चुनौती देने का प्लान कर रही है। पिछले कई दिनों से AAP संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल लगातार प्रधानमंत्री मोदी पर तीखे हमले कर रहे हैं। उनके साथ ही संजय सिंह, राघव चड्ढा और सौरभ भारद्वाज समेत पार्टी के कई और बड़े नेता बीजेपी सरकार पर निशाना साधने से चूक नहीं रहे हैं। संसद में भी विपक्ष के प्रदर्शनों का नेतृत्व AAP के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ही करते हुए दिखाई देते हैं।

ये भी पढ़ें-

Adipurush Poster: ‘आदिपुरुष’ के नए पोस्टर में राम, सीता और लक्ष्मण के लुक पर उठे सवाल

2024 लोकसभा चुनाव में विपक्ष की भूमिका पर ममता बनर्जी का बड़ा बयान-” सबको एक होना होगा “

Advertisement