संजय सिंह की रिहाई से AAP को लोकसभा चुनाव में मिलेगा फायदा? जानें लोगों की राय

नई दिल्ली: आबकारी नीति मामले में जेल में बंद में आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह को मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिल गई. शराब घोटाले में बुरी तरह घिरी AAP ने संजय की जमानत के बाद राहत की सांस ली है. माना जा रहा है कि अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया […]

Advertisement
संजय सिंह की रिहाई से AAP को लोकसभा चुनाव में मिलेगा फायदा? जानें लोगों की राय

Vaibhav Mishra

  • April 2, 2024 9:14 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 months ago

नई दिल्ली: आबकारी नीति मामले में जेल में बंद में आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह को मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिल गई. शराब घोटाले में बुरी तरह घिरी AAP ने संजय की जमानत के बाद राहत की सांस ली है. माना जा रहा है कि अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया के जेल में रहने के दौरान अब संजय सिंह ही लोकसभा चुनाव में AAP पार्टी का कैंपेन संभालेंगे.

iTV नेटवर्क ने आम आदमी पार्टी और संजय सिंह की जमानत को लेकर सर्वे किया. आइए जानते हैं सर्वे के नतीजे…

1- AAP नेता संजय सिंह की सुप्रीम कोर्ट से रिहाई का असर क्या होगा?

समर्थकों का मनोबल बढ़ेगा- 17%
AAP को फ़ायदा होगा- 31%
कोई असर नहीं पड़ेगा- 49%
कह नहीं सकते- 0.83%

2- क्या संजय सिंह अब आम आदमी पार्टी के सबसे बड़े स्टार प्रचारक हो जाएँगे?

हाँ- 45%
नहीं- 46%
कह नहीं सकते – 8%

3-आपकी नज़र में आम आदमी पार्टी की मौजूदा छवि कैसी है?

आंदोलनकारी- 9%
कट्टर ईमानदार- 40%
भ्रष्टाचारी- 48%
कह नहीं सकते- 2%

4- चुनाव के बीच भ्रष्टाचार पर जाँच एजेंसियों के एक्शन को लेकर आपकी क्या राय है?

एक्शन सही है- 47%
दायरा तोड़ रही हैं एजेंसी- 9%
सियासी रंजिश- 33%
कह नहीं सकते- 8%

Advertisement