• होम
  • देश-प्रदेश
  • मायके जाने की जिद कर रही थी पत्नी, गुस्साए पति ने खुद को गोली मारकर की आत्महत्या, बड़ा बेटा भी घायल

मायके जाने की जिद कर रही थी पत्नी, गुस्साए पति ने खुद को गोली मारकर की आत्महत्या, बड़ा बेटा भी घायल

नई दिल्ली/लखनऊ। यूपी के हमीरपुर जिले में होली की भैयादूज के मौके पर अपने मायके जाने की जिद पर अड़ी पत्नी की अपने पति से बहस हो गई। जिससे गुस्से में आकर पति ने खुद को तमंचे से गोली मार ली। बताया जा रहा है कि गोली लगने की वजह से मौके पर ही उसकी […]

Wife was insisting on going to her maternal home, angry husband committed suicide by shooting himself, elder son also injured
inkhbar News
  • March 27, 2024 7:22 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्ली/लखनऊ। यूपी के हमीरपुर जिले में होली की भैयादूज के मौके पर अपने मायके जाने की जिद पर अड़ी पत्नी की अपने पति से बहस हो गई। जिससे गुस्से में आकर पति ने खुद को तमंचे से गोली मार ली। बताया जा रहा है कि गोली लगने की वजह से मौके पर ही उसकी मौत हो गई। इस घटना में दंपति का बेटा भी घायल हो गया। फिलहाल मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस घटना की वजह से त्योहार वाले दिन ही घर में मातम छा गया।

गुस्से में आकर पति ने चलाई गोली

घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार, हमीरपुर जिले के राठ कस्बे में पत्नी को मायके जाने से रोकने को लेकर दंपति के बीच विवाद हो गया था। इस दौरान पति ने गुस्से में आकर अवैध तमंचे को अपनी कनपटी पर सटाकर गोली मार ली। गोली लगते ही मौके पर उसकी मौत हो गई। जबकि पिता को बचाने के लिए पहुंचा बेटा भी छर्रा लगने की वजह से घायल हो गया। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल से 315 बोर का अवैध तमंचा बरामद किया। जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया और अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

बेटे ने बताई पूरी कहानी

दरअसल, राठ नगर के सिकंदरपुरा मोहल्ला निवासी सत्यम सोनी ने जानकारी देते हुए बताया कि मंगलवार को उरई निवासी उसका मामा सोनू सोनी घर पर आया था। उसने भाई दूज के मौके पर मां गुड्डी को अपने साथ ले जाने की बात कही, जिसपर पिता रामहेत उर्फ राजू सोनी (48) ने गुड्डी को भेजने से मना कर दिया। जिसके बाद सोनू वहां से चला गया। उसके जाने के बाद मायके न भेजने की बात को लेकर दंपति के बीच विवाद हो गया। वहीं विवाद के बाद पत्नी गुड्डी अपनी देवरानी के घर चली गई थी।

जिसके बाद शाम को करीब 5 बचे इस विवाद से आक्रोशित पति तमंचे से आत्महत्या करने की धमकी देने लगा। जिस पर उसका बड़ा बेटा शिवम सोनी (22) अपने पिता को बचाने के लिए पहुंचा, लेकिन तब तक पिता ने दांईं ओर कनपटी पर तमंचा सटाकर गोली मार ली, जिससे उनकी मौत हो गई। सत्यम ने बताया कि इस घटना में उसके बड़े भाई के चेहरे में भी गोली के छर्रे लगे हैं। पड़ोसियों ने शिवम को सीएचसी में भर्ती कराया है। जिसे डॉ. अखिलेश कुमार ने मेडिकल कॉलेज झांसी के लिए रेफर कर दिया है। बताया जा रहा है कि मृतक रामहेत उर्फ राजू सोनी आर्टिफिशियल ज्वैलरी की दुकान चलाता था।

घटना की सूचना मिलने के बाद सीओ दिलीप कुमार सिंह व कोतवाल उमेश कुमार सिंह सीएचसी पहुंचे और मामले की पूरी जानकारी ली। उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है, जबकि घायल का इलाज चल रहा है। ये घटना पारिवारिक कलह के चलते हुई है।