नई दिल्ली. श्रीलंका के खिलाफ टी-ट्वेंटी में मिली करारी हार के बाद सरफराज अहमद को टी-ट्वेंटी और टेस्ट की कप्तानी से हटा दिया गया है. सरफराज अमहद की जगह टेस्ट की कप्तानी अजहर अली को जबकि बाबर आजम को टी-ट्वेंटी की कप्तानी सौपी गई है. हालांकि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अभी तक वनडे कप्तान के नाम की घोषणा नहीं की है. आपको बता दें कि श्रीलंका के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में 2-0 से हार के बाद से ही सरफराज की काफी अलोचना हो रही थी. उनकी खराब कप्तानी की पाकिस्तान के कई दिग्गज क्रिकेटरों ने अलोचना की थी. तभी से उनपर कप्तानी छोड़ने का दबाव बनाया जा रहा था.
वहीं मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान को पाकिस्तान टीम का उपकप्तना बनाया जा सकता है. खबरों की मानें तो टीम के मुख्य कोच मिसबाह उल हक सरफरराज के प्रदर्शन और उनके कप्तानी नितियों से खुश नहीं थे और उन्होंने अपनी बात पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड सीईओ वसीम खान के सामने भी अपनी बात रखी थी.
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने टेस्ट की कप्तानी अजहर अली इसलिए सौपी है ताकि 2019-20 टेस्ट चैंम्पियनशिप के लिए उन्हें राष्ट्रीय टीम की जिम्मेंदारी सौपी जा सकें. वही टी-ट्वेटी वर्ल्ड कप 2020 को देखते हुए बाबर आजम को कप्तान बताया गया है. बाबर आजम को यह जिम्मेदारी अगले चार वर्षों के लिए सौपी गई है.
खबरों की मानें तो पाकिस्तान वनडे टीम के कप्तान का चयन 4 जुलाई से पहले कर लिया जाएगा, क्योंकि पाकिस्तान को 4 जुलाई से 9 जुलाई तक 3 मैचों की वनडे सीरीज नीदरलैंड्स के साथ खेलनी है. आपको बता दें कि सरफराज अहमद पाकिस्तानी क्रिकेट फैंस के निशाने पर वर्ल्ड कप 2019 से ही हैं. 2019 वर्ल्ड कप लीग मैच में भारत-पाकिस्तान के बीच मैच के दौरान सरफराज अहमद उबासी लेते नजर आए थे और उनकी खूब अलोचना की गई थी.
पाकिस्तान इस मैच में भारत से 89 रन से हार गया था. भारत से हार के साथ पाकिस्तान के वर्ल्ड कप 2019 के क्वार्टर फाइनल में पहुंचने का रास्ता खत्म हो गया था.
आज आईपीएल 25 के लिए चल रहे मॉक ऑक्शन में पंजाब किंग्स ने सबसे ऊंची…
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले से एक ऐसी शादी की घटना सामने आई है, जहां…
फिल्म निर्माता सुभाष घई हिंदी सिनेमा के सबसे प्रतिभाशाली अभिनेताओं में से एक मनोज बाजपेयी…
अय्यर के शतक जड़ते ही आईपीएल मॉक औक्सन में उनकी किस्मत चमक गई. आईपीएल 2025…
जीमेल यूजर्स को Google Photos, Gmail,Google Drive और बाकी सर्विसेस के लिए 15GB का फ्री…
हाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में अभिनेता एजाज खान मुंबई की वर्सोवा सीट से चुनाव लड़ रहे…