नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली का IGI एयरपोर्ट बीते दिनों भिंडी मार्केट में तब्दील हो गया है. एयरपोर्ट पर इस तरह का माहौल और अथॉरिटी की ऐसी किरकिरी पहले कभी नहीं देखी गई. आसपास लोगों का ऐसा जमावड़ा था कि सोशल साइट्स पर मीम्स की बाढ़ आ गई थी। इसके बाद खुद नागरिक विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया मोर्चे को संभालने के लिए मैदान में उतरे है. दिल्ली एयरपोर्ट ऐसा क्यों हो गया? अब खुद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने एक ट्वीट के जरिए इसके पीछे की वजह का खुलासा किया है.
इस मामले में ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि हवाई अड्डे पर भीड़भाड़ का मुख्य कारण एक्स-रे मशीनों की कमी है। उन्होंने ट्वीट किया, ”नौ दिनों के भीतर दिल्ली हवाईअड्डे के सुरक्षा जांच क्षेत्र में पांच एक्स-रे मशीनें लगा दी गईं. कुल मिलाकर अब IGI एयरपोर्टने 18 एटीआरएस/एक्स-रे मशीनें लगाई गईं।
आपको बता दें, IGI हवाई अड्डे पर यात्रियों की भीड़ को काबू करने के लिए, केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) से अतिरिक्त 1,400 लोगों की तैनाती को मंजूरी दी गई है। केंद्रीय गृह मंत्री अजय भल्ला समेत नागरिक उड्डयन मंत्रालय, नागरिक उड्डयन सुरक्षा ब्यूरो (BCAS), आव्रजन ब्यूरो और अन्य दलों की बैठक की गई है. इस बैठक का मकसद दिल्ली, मुंबई और बेंगलुरु सहित प्रमुख एयरपोर्ट्स पर भीड़भाड़ कम करने के लिए किए गए उपायों पर बातचीत करना था.
नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने इसके साथ ही यह भी निर्देश दिया है कि एयरपोर्ट्स के एंट्री गेट पर वेटिंग एरिया से जुड़े रियल टाइम डेटा एयर लाइंस कंपनियां अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर अपडेट करें। मंत्रालय ने साथ ही विमानन कंपनियों से कहा है कि इन निर्देशों का पालन सुनश्चित करें, जिससे एयरपोर्ट पर अफरातफरी की स्थिति नहीं बने और यात्रियों को कोई परेशानी ना हो। गौरतलब है कि 12 दिसंबर को केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने दिल्ली एयरपोर्ट का अचानक दौरा किया था। वह सोमवार सुबह कुछ अधिकारियों के साथ एयरपोर्ट के टर्मिनल-3 का निरीक्षण किया था।
प्रकाश झा द्वारा निर्देशित वेब सीरीज आश्रम 2020 में बॉबी देओल मुख्य भूमिका में नजर…
भव्य महाकुंभ के मेले दुनियाभर से श्रद्धालु पहुंचते हैं। इस दौरान त्रिवेणी संगम पर आस्था…
उत्तर प्रदेश के इटावा में एक किशोर को जबरन किन्नर बनाने का मामला सामने आया…
गृह मंत्री शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष के इस्तीफा मांगने वाली मांग का भी जवाब दिया।…
परीक्षा पे चर्चा 2025' के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के इच्छुक छात्र 14 जनवरी 2025 तक…
जेपीसी इस बिल पर सभी सियासी दलों के प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा करेगी। बताया…