शाहरुख़ की चैट लीक क्यों की? कोर्ट के सवाल पर वानखेड़े ने दिया ये जवाब

मुंबई: नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के पूर्व जोनल चीफ समीर वानखेड़े इस समय कानूनी पचड़े में फंसे नज़र आ रहे हैं. जहां उन्हें बॉम्बे हाई कोर्ट से राहत मिल गई है. बता दें, कोर्ट ने 8 जून तक वानखेड़े की गिरफ्तारी पर रोक लगाई है. इस मामले की अगली सुनवाई 8 जून को होगी. सोमवार को हुई सुनवाई के दौरान कोर्ट ने वानखेड़े से पूछा कि उन्होंने शाहरुख़ खान के साथ हुई चैट मीडिया के साथ लीक क्यों की?

 

क्या वानखेड़े ने की चैट वायरल?

दरअसल बॉम्बे हाई कोर्ट में सोमवार को समीर वानखेड़े मामले की सुनवाई हुई जिसमें कोर्ट ने उनसे पूछा कि क्या वह शाहरुख़ खान के साथ हुई चैट के लीक होने के लिए जिम्मेदार हैं? कोर्ट ने पूछा कि क्या समीर वानखेड़े जिन पर 25 करोड़ की वसूली करने का आरोप है उन्होंने शाहरुख़ खान के साथ चैट वायरल की है. इसके बाद समीर वानखेड़े ने जवाब दिया कि यह याचिका का हिस्सा था उन्होंने चैट वायरल नहीं की है.

वकील ने मांगी राहत

इससे पहले वानखेड़े के वकील ने कोर्ट से उन्हें राहत देने की बात कि तो CBI ने कहा कि इस मामले में उन्हें अभी भी वानखेड़े से और पूछताछ करने की जरूरत है. CBI ने कोर्ट से कहा कि उन्हें केवल शनिवार और रविवार के दिन ही जांच करने की अनुमति मिली है उन्हें समीर से अभी भी और पूछताछ करनी है. दूसरी ओर समीर की ओर से कोर्ट में पेश हुए एडवोकेट आबाद पोंडा ने बहस की जिसमें पोंडा ने कहा कि मेरे इरादे अच्छे थे. उन्होंने आगे कोर्ट को बताया कि उनका मकसद समाज से नशे को ख़त्म करना था लेकिन कुछ लोगों ने इसकी इज़ाज़त नहीं दी थी. उन्होंने इस दौरान किसी का जिसपर वानखेड़े के वकील ने कहा कि जांच में सहयोग किया जाएगा लेकिन वानखेड़े को अंतरिम राहत मिलनी चाहिए .

यह भी पढ़ें:

2000 के नोट बंद होने पर भूपेश बघेल ने कहा – ये फैसला थूक कर चाटने जैसा

Tags

CBICBI and Sameer WankhedeMaharashtra NewsSameer WankhedeSameer Wankhede on CourtWhy was Shahrukh's chat leaked? Wankhede gave this answer on the question of the courtबॉम्बे हाई कोर्टसमीर वानखेड़ेसमीर वानखेड़े को मिली कोर्ट से राहतसीबीआई और समीर वानखेड़े"
विज्ञापन