जयपुर: भारतीय जनता पार्टी ने राजस्थान में सीएम का ऐलान कर दिया है। भजनलाल शर्मा को पार्टी ने प्रदेश की कमान सौंपी है। इसके साथ ही बीजेपी ने राजस्थान में 2 बार की सीएम रहीं वसुंधरा राजे (Why Vasundhara Raje Failed) को साइडलाइन कर दिया है। इस बार उन्हें कोई भी पद नहीं मिला है। […]
जयपुर: भारतीय जनता पार्टी ने राजस्थान में सीएम का ऐलान कर दिया है। भजनलाल शर्मा को पार्टी ने प्रदेश की कमान सौंपी है। इसके साथ ही बीजेपी ने राजस्थान में 2 बार की सीएम रहीं वसुंधरा राजे (Why Vasundhara Raje Failed) को साइडलाइन कर दिया है। इस बार उन्हें कोई भी पद नहीं मिला है। खबरें आ रही हैं कि बीजेपी नेतृत्व के साथ वसुंधरा राजे के रिश्तों में खटास आ गई है।
3 दिसंबर को विधानसभा चुनाव के नतीजे सामने आने के बाद से ही राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में सीएम के चेहरे को लेकर अटकलें लगाई जा रही थीं। कई बड़े नामों के सीएम बनने की चर्चा थी। पर बीजेपी ने तीनों ही राज्यों में नए नामों को सामने लाकर सबको चौंका दिया। बीजेपी ने छत्तीसगढ़ में विष्णु देव साय और मध्य प्रदेश में मोहन यादव को सीएम बनाया। इसके बाद राजस्थान में भी सबको चौंकाते हुए भजनलाल शर्मा को सीएम घोषित कर दिया।
अन्य राज्यों की ही तरह राजस्थान में सीएम पद के कई दावेदार थे। इसमें दो बार की सीएम रहीं वसुंधरा राजे का भी नाम था। वह पूरी मजबूती से अपना दावा ठोक रही थीं, लेकिन ये सब फेल हो गए। अब सवाल उठ रहा कि आखिर किन कारणों से बीजेपी को वसुंधरा राजे (Why Vasundhara Raje Failed) को साइडलाइन कर दिया। आइए इन 6 बातों से समझने की कोशिश करते हैं।
यह भी पढ़ें: BJP’s Agenda For 2024 Election: बीजेपी का 2024 चुनाव का एजेंडा साफ, तीनों राज्यों में बैठाया जातिगत समीकरण