Advertisement

अच्छी कहानी-अच्छे रिव्यू, फिर भी फ्लॉप क्यों हो गई Chup?

नई दिल्ली : सिनेमा दिवस के मौके पर सिनेमा घरों में रिलीज़ होने वाली दुलकर सलमान और सनी देओल की फिल्म चुप अब फ्लॉप लिस्ट में शामिल हो गई है. फिल्म भले ही अच्छे रिव्यू से भरी हो लेकिन समय के साथ फिल्म ने अच्छी कमाई नहीं की है. इस थ्रिलर फिल्म में क्रिटिक्स की […]

Advertisement
अच्छी कहानी-अच्छे रिव्यू, फिर भी फ्लॉप क्यों हो गई Chup?
  • October 4, 2022 8:45 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली : सिनेमा दिवस के मौके पर सिनेमा घरों में रिलीज़ होने वाली दुलकर सलमान और सनी देओल की फिल्म चुप अब फ्लॉप लिस्ट में शामिल हो गई है. फिल्म भले ही अच्छे रिव्यू से भरी हो लेकिन समय के साथ फिल्म ने अच्छी कमाई नहीं की है. इस थ्रिलर फिल्म में क्रिटिक्स की हत्या करने वाले सीरियल किलर की कहानी को दिखाया गया था जहां फिल्म के काफी टिकट भी बिके थे फिर भी फिल्म ने अच्छा बिज़नेस नहीं किया है. आइए जानते है इसके पीछे की पांच बड़ी वजहें.

ये थी फिल्म की सबसे बड़ी कमियां

-फिल्म को क्रिटिक्स से अच्छी प्रतिक्रिया मिली है लेकिन ऑडियंस में इसका मिक्स रिस्पॉन्स रहा. कारण है ऑडियंस से कनेक्ट ना कर पाना. फिल्म को इसकी अलग कहानी और कुछ नया करने के लिए खूब सराहा गया था लेकिन लोग कहीं ना कहीं इसे अपने आम जीवन से कनेक्ट नहीं कर पाए थे.

-सिनेमा डे ने फिल्म की टिकट के खरीददारों को तो बढ़ा दिया लेकिन फिल्म को इसका नुकसान भी उठाना पड़ा. फिल्म का बिज़नेस कम ही रहा और फिल्म मेकर्स को घाटा उठाना पड़ा.

-फिल्म रिलीज़ होने से पहले इसकी कोई स्ट्रैटेजी नहीं दिखी. फिल्म का प्रमोशन भी अधिक नहीं किया गया था जो फिल्म के लिए कहीं ना कहीं बहुत भारी पड़ा. फिल्म की चर्चा तब होनी शुरू हुई जब यह सिनेमा घरों में अंतिम दिनों में थी. इसके अलावा फिल्म के किसी गाने को भी बड़े स्तर पर रिलीज़ नहीं किया गया था.

-फिल्म फ्लॉप होने की एक बड़ी वजह फिल्म में कोई फेमस चेहरे का ना होना. हालांकि फिल्म में सनी देओल थे लेकिन उनकी भी लगातार 12 फ्लॉप फिल्मों को देखें तो ऑडियंस में उनकी फॉलोविंग कुछ काम नहीं आ पाई. बता दें, 23 सितंबर को रिलीज़ हुई चुप ने 13 करोड़ का ही कलेक्शन अपने नाम किया है. फिल्म का मेकिंग बजट इससे दोगुना था.

Subramanian Swamy on GDP Sharp Decline 5 Percent: जीडीपी के आंकड़ो पर बीजेपी सांसद सुब्रमण्यम स्वामी बोले, 5 ट्रिलियन की अर्थव्यवस्था भूल जाओ, सरकार के पास ना साहस है ना ज्ञान

Government Banks Merger Rules Consumers: सरकारी बैंकों के विलय से आम खाताधारक पर क्या पड़ेगा फर्क, जानें आपके बैंक खाते का क्या होगा

Advertisement