Advertisement

मेघालय : क्या है 300 करोड़ का रिश्वत मामला? जिसमें CBI ने पूर्व राज्यपाल सत्यपाल से की पूछताछ

शिलांग : केंद्रीय अन्‍वेषण ब्‍यूरो (CBI) के अधिकारियों ने मेघालय के पूर्व गवर्नर सत्‍यपाल मलिक से पूछताछ की. यह पूछताछ राजधानी में सीबीआई हेडक्‍वार्टर में की गई है. मलिक का आरोप था कि जम्‍मू-कश्‍मीर के गवर्नर होते हुए उनके सामने दो फाइलें क्लीयर करने के लिए 300 करोड़ रुपये की रिश्‍वत की पेशकश की गई […]

Advertisement
मेघालय : क्या है 300 करोड़ का रिश्वत मामला? जिसमें CBI ने पूर्व राज्यपाल सत्यपाल से की पूछताछ
  • October 8, 2022 10:26 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

शिलांग : केंद्रीय अन्‍वेषण ब्‍यूरो (CBI) के अधिकारियों ने मेघालय के पूर्व गवर्नर सत्‍यपाल मलिक से पूछताछ की. यह पूछताछ राजधानी में सीबीआई हेडक्‍वार्टर में की गई है. मलिक का आरोप था कि जम्‍मू-कश्‍मीर के गवर्नर होते हुए उनके सामने दो फाइलें क्लीयर करने के लिए 300 करोड़ रुपये की रिश्‍वत की पेशकश की गई थी. आइए जानते हैं क्या है 300 करोड़ रिश्वत का ये पूरा मामला.

ये है पूरा मामला

दरअसल पिछले साल राजस्थान के झुंझुनू में 17 अक्‍टूबर को एक कार्यक्रम हुआ था. इस कार्यक्रम में सत्यपाल मलिक ने दावा करते हुए कहा था कि जब वह जम्‍मू-कश्‍मीर के राज्‍यपाल थे तो उस समय उनके पास दो फाइलें आई थीं.जिनमें से एक फ़ैल अंबानी की भी थी. दूसरी फाइल RSS से जुड़े एक शख्स की थी जो पिछली महबूबा मुफ्ती सरकार में भी मंत्री थे. बता दें, ये भाजपा के साथ गठबंधन में बनाई गई सरकार थी. उन्होंने इस शख्स को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का करीबी बताया था. उन्हें मालूम था कि इन फाइलों में घोटाला है. लिहाजा, उन्‍होंने दोनों मामलों को रद्द कर दिया था. ऐसे में दोनों फाइलों को क्‍लीयर करवाने के लिए उन्‍हें 150-150 करोड़ रुपये की रिश्‍वत की पेशकश की थी. उन्‍हें सचिवों ने इस ऑफर के बारे में बताया था।

प्रधानमंत्री की तारीफ

हालांकि, मल‍िक ने उस समय इस ऑफर को यह कहते हुए मना कर दिया था कि “वह पांच कुर्ते-पायजामे के साथ आए हैं और उन्हीं के साथ चले जाएंगे।” उन्होंने पीएम की तारीफ भी की थी और कहा था कि उस वक्त प्रधानमंत्री उनसे बोले थे कि वह भ्रष्टाचार से कोई समझौता ना करें. इन्हीं सब दावों की जांच के लिए केंद्र सरकार से शिफारिश की गई थी जिसको लेकर सरकार ने मंजूरी दे दी थी.

यह भी पढ़ें-

Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका

Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव

Advertisement