नई दिल्ली: गुरुवार को भी सुप्रीम कोर्ट ने फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ के मामले में सुनवाई करने से इनकार कर दिया है. अदालत के इस आदेश के बाद फिल्म के लिए रिलीज़ का रास्ता साफ़ गया है. बता दें, फिल्म शुक्रवार यानी 5 मई को रिलीज होने जा रही है.लेकिन फिल्म को लेकर विवाद जारी […]
नई दिल्ली: गुरुवार को भी सुप्रीम कोर्ट ने फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ के मामले में सुनवाई करने से इनकार कर दिया है. अदालत के इस आदेश के बाद फिल्म के लिए रिलीज़ का रास्ता साफ़ गया है. बता दें, फिल्म शुक्रवार यानी 5 मई को रिलीज होने जा रही है.लेकिन फिल्म को लेकर विवाद जारी है. ऐसे में आपका ये जान लेना जरूरी है कि इस फ़िल्म को लेकर इतना विवाद आखिर क्यों हो रहा है.
1. ‘द केरल स्टोरी’ सुदीप्तो सेन द्वारा निर्देशित और विपुल अमृतलाल शाह द्वारा निर्मित है. इस फिल्म में अदा शर्मा, योगिता बिहानी, सोनिया बलानी और सिद्धि इडनानी मुख्य किरदारों में नज़र आएंगी जो 5 मई यानी कल रिलीज होगी.
2. इस फिल्म की कहानी जबरन धर्मांतरण के इर्द-गिर्द घूमती है. यह फिल्म कथित तौर पर दावा करती है कि लगभग 32,000 महिलाओं को केरल राज्य से ले जाकर धर्मांतरण करवाकर, इस्लाम कबूल करवाया गया. इन महिलाओं को आईएसआईएस शासित सीरिया ले जाया गया था जब ये आतंकी समूह अपने चरम पर था.
3. ट्रेलर आने के बाद सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की गई जिसमें ‘अभद्र भाषा’ और ‘ऑडियो-विजुअल प्रचार’ के आधार पर फिल्म की रिलीज़ पर रोक लगाने की मांग की गई.
4. मंगलवार के बाद गुरुवार को भी सुप्रीम कोर्ट ने फिल्म से जुड़ी याचिका पर सुनवाई करने से इनकार कर दिया. जहां कोर्ट ने कहा कि घृणा फैलाने वाले भाषणों की किस्में हैं जिसे लेकर इस फिल्म को सर्टिफिकेशन मिला है और बोर्ड ने मंजूरी दी है.’
5. बेंच ने मंगलवार को कहा था कि ‘यदि आप फिल्म की रिलीज को चुनौती देना चाहते हैं, तो आपको सर्टिफिकेशन को उचित मंच के माध्यम से चुनौती देनी चाहिए.’
6. निर्माताओं को केरल के सीएम पिनारई विजयन ने ‘संघ परिवार’ द्वारा ‘प्रचार’ करने वाला बताया है.
7. यूट्यूब पर फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ के टीजर की शुरुआत में दावा किया गया कि ये फिल्म केरल में 32,000 महिलाओं की कहानी पर आधारित है. हालांकि बुधवार को फिल्म के निर्माताओं ने टीज़र को हटा दिया जिसके बाद नया टीज़र जारी किया गया. नए टीज़र में कहा गया है कि ये फिल्म तीन महिलाओं की दिल दहला देने वाली कहानी को दिखती है.
8. कांग्रेस नेता शशि थरूर ने इस मामले में फिल्म के निर्माताओं पर आरोप लगाया कि वह राज्य की वास्तविकता को ‘बढ़ा-चढ़ाकर’ बता रहे हैं.
9. सोमवार को कांग्रेस के दिग्गज नेता शशि थरूर ने एक ट्वीट किया. इस ट्वीट में उन्होंने उस व्यक्ति के लिए एक करोड़ रुपये देने की पेशकश की, जो फिल्म के टीज़र में दिखाए गए दावे को सत्य साबित कर दे. बता दें, टीज़र की शुरुआत में लिखा था कि केरल में 32,000 महिलाओं को कथित रूप से इस्लाम में परिवर्तित होने के लिए मजबूर किया गया था.
10. निर्देशक और निर्माता का कहना है कि ‘द केरल स्टोरी’ सच्ची घटनाओं पर आधारित है.एक एजेंसी के हवाले से फिल्म निर्माता अमृतलाल शाह ने कहा, ‘अगर हम इस मुद्दे को देखें, तो हमने 32,000 की संख्या के बारे में कहा है और हम इस पर कायम हैं.’
Wrestlers Protest: जंतर-मंतर पर पहलवानों और पुलिस में झड़प, विनेश फोगाट के छलके आंसू
Wrestlers Protest: जंतर-मंतर पर धरना फिर शानदार होटल में खाना, बजरंग पूनिया को देनी पड़ी सफाई