लखनऊ। बसपा प्रमुख मायावती ने हाथरस भगदड़ मामले में सूरजपाल पर नहीं हुई कार्रवाई पर सवाल उठाया है। हाथरस भगदड़ मामले की इन्क्वायरी के लिए गठित विशेष जांच दल यानी SIT की रिपोर्ट को लेकर मायावती ने सवाल किए। उन्होंने इसे लेकर एक्स पर ट्वीट करते हुए कहा है कि रिपोर्ट में गंभीरता नहीं दिखाई गई है बल्कि यह पूरी तरह से राजनीति से प्रेरित है।

लोगों की मौत सरकारी लापरवाही का नतीजा

पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने एक्स पर लिखा है कि यूपी के ज़िला हाथरस में सत्संग भगदड़ में हुई 121 निर्दोष महिलाओं व बच्चों आदि की दर्दनाक मौत सरकारी लापरवाही का जीता-जागता प्रमाण है। वहीं एसआईटी द्वारा सरकार को पेश रिपोर्ट घटना की गंभीरता के हिसाब से नहीं होकर राजनीति से प्रेरित ज्यादा लगती है, यह अति-दुःखद है।

भोले बाबा का नाम क्यों नहीं?

मायावती ने आगे कहा कि इस अति-जानलेवा घटना के मुख्य आयोजक भोले बाबा की भूमिका के संबंध में एसआईटी की खामोशी भी लोगों में चिन्ताओं का कारण है। साथ ही उसके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई के बजाय उसे क्लीनचिट देने का प्रयास खासा चर्चा का विषय है। सरकार जरूर ध्यान दे ताकि ऐसी घटनाओं की पुनरावृति न हो.

उन्नाव बस हादसे में उजड़े कई परिवार, जानिए घटना की Inside Story