Noida : कंझावला, डिलीवरी बॉय, तीन लड़कियों को मारी टक्कर… क्यों हो रहे सड़क हादसे?

नई दिल्ली : देश के लिए नए साल की शुरुआत दिल दहला देने हादसों के साथ हुई. नए साल के पहले ही दिन दिल्ली के कंझावला हिट एंड रन केस ने पूरे देश को हिला कर रख दिया. इसी रात नोएडा में ठीक ऐसी ही घटना हुई थी जहां एक कार ने डिलीवरी बॉय को […]

Advertisement
Noida : कंझावला, डिलीवरी बॉय, तीन लड़कियों को मारी टक्कर… क्यों हो रहे सड़क हादसे?

Riya Kumari

  • January 4, 2023 9:42 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली : देश के लिए नए साल की शुरुआत दिल दहला देने हादसों के साथ हुई. नए साल के पहले ही दिन दिल्ली के कंझावला हिट एंड रन केस ने पूरे देश को हिला कर रख दिया. इसी रात नोएडा में ठीक ऐसी ही घटना हुई थी जहां एक कार ने डिलीवरी बॉय को टक्कर मार दी थी. हादसे में डिलीवरी बॉय की मौके पर ही मौत हो गई थी. जानकारी के अनुसार टक्कर मारने वाला कार चालक डिलीवरी बॉय को काफी दूरी तक घसीटते हुए ले गया था. पीड़ित परिवार ने अज्ञात वाहन के खिलाफ एफआईआर दर्ज़ करवाई है.

डिलीवरी बॉय को मारी टक्कर

यह घटना एक जनवरी की रात फेज 1 थाने के अंतर्गत 14A फ्लाईओवर पर हुई. जहां कार चालक ने डिलीवरी बॉय को टक्कर मारी थी. टक्कर मारने के बाद डिलीवरी बॉय को कार चालक ने 14A फ्लाईओवर से लेकर शनि मंदिर तक अपनी गाड़ी के आगे घसीटा. यह दुर्घटना नए साल की रात एक बजे हुई थी. पीड़ित परिवार ने इस मामले में अज्ञात कार चालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

 

तीन छात्राओं को टक्कर

एक और बार तेज रफ़्तार गाड़ी ने 3 छात्राओं का जीवन बर्बाद कर दिया. जहां ग्रेटर नोएडा में तेज रफ्तार से आ रही सेंट्रो कार ने 3 छात्राओं को जोरदार टक्कर मारी. ये टक्कर इतनी ज़ोरदार थी कि तीनों में से बिहार की रहने वाली छात्रा स्वाति सिंह कोमा में चली गई है. इस समय स्वाति ICU में भर्ती है और उसके इलाज को लेकर उसके दोस्त चंदा जुटा रहे हैं.

जोश में खोया होश ?

नए साल के दिन ही देश भर से कई ऐसे सड़क हादसे निकलकर आए जिसने पूरे देश को हिलाकर रख दिया. इन हादसों से में आधे से अधिक दिल्ली एनसीआर से ही हैं. ऐसे में एक सवाल ये भी है कि इन दिनों इस तरह के सड़क हादसों की खबर देखने को क्यों मिल रही है. दरअसल ये सभी हादसे उस समय देखने को मिले जब पूरी दुनिया नए साल का जश्न मना रही थी. सभी हादसों में लगभग -लगभग पेंच ड्रिंक एंड ड्राइव और जोश में होश खोने पर अटकता है. नोएडा में तीन लड़कियों को टक्कर मारने वाली गाड़ी की बात करें तो पीड़ित युवतियों ने बताया कि गाड़ी चलाने वाला बेकाबू ढंग से गाड़ी चला रहा था. इसके अलावा कंझावला मामले में गाड़ी सवार युवकों पर ड्रिंक एंड ड्राइव के चार्ज लगाए गए हैं.

दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!

India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार

Advertisement