नई दिल्ली. दुनियाभर के कई देशों में 25 दिसंबर का दिन क्रिसमस के त्योहार के रूप में मनाया जाता है. हालांकि दुनिया के कई ऐसे मुस्लिम देश भी हैं, जहां कैलेंडर पर छपी 25 दिसंबर की तारीख आम दिनों जैसे होती है. पिछले काफी समय ये चर्चा का विषय भी रहा है कि मुस्लिम लोग जब ईसाई समुदाय के प्रभु ईसा मसीह को अपना पैगंबर मानते हैं तो उनकी जन्मदिवस के रूप में खुशी से मनाया जाने वाला त्योहार क्रिसमस क्यों नहीं मनाते हैं.
दरअसल इस्लामिक ग्रंथ कुरान में ईसा मसीह का वर्णन कई बार किया गया है. माना जाता है कि ईसा मसीह मुसलमानों के सबसे आखिरी पैगंबर मोहम्मद से पहले दुनिया में आए थे. इतना ही नहीं कुरान में ईशु को जन्म देने वाली मां मरियम के बारे में भी बताया गया है. हालांकि ईसाई ग्रंथ बाइबिल में पैंगबर मोहम्मद का जिक्र नहीं किया गया है. लेकिन अगर मुस्लिम समुदाय के सामने आप ईसा मसीह और मां मरियम का नाम लेते हैं, तो वे इसका सम्मान करते हैं, लेकिन क्रिसमस नहीं मनातें.
मुस्लिम समुदाय क्यों नहीं मनाता क्रिसमस
यूं तो दुनियाभर कि किताबों में इन वजहों का वर्णन किया गया है. लेकिन जब एक आम मुसलमान से क्रिसमस ना मनाने की वजह पूछी जाती है तो वे बुजुर्गों से मिली इस्लामी शिक्षा का हवाला देते हैं और कहते हैं इस्लाम में इसको लेकर मनाही की गई है. उनका कहने का अर्थ समझें तो इस्लाम धर्म में ईसा मसीह को पैगंबर मानकर इज्जत तो दी जाती है लेकिन ईसाई धर्म की ओर से शुरू किया गया त्योहार क्रिसमस नहीं मनाया जाता. यानी इसका एक मुख्य कारण इन दो धर्मों के बीच बनी दीवार भी है.
हालांकि प्रभु ईशु ने यह दीवार नहीं खींची लेकिन पूरी दुनिया में ईसाई और इस्लामिक चरमपंथियों ने समाज में दरार जरूर पैदा की. दोनों धर्मों को विभाजित करने की सोच कुछ साल पुरानी नहीं बल्कि सदियों से चली आ रही है. इटली के शहर बोलोग्ना में 15वीं शताब्दी के चर्च सेन पेट्रोनियो में लगी कुछ विवादित तस्वीरों में पैगंबर मोहम्मद की छवी पर हमला किया गया है. इतना ही नहीं यूरोप में कई कलाकृतियां पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ मौजूद हैं.
धर्मों के बीच बनी दीवार भी एक बड़ी वजह
ऐसा नहीं है कि इन तस्वीरों और कलाकृतियों का विरोध नहीं किया गया. साल 2002 में बोलोग्ना चर्च की मूर्तियों को ध्वस्त करने का शक इस्लामी चरमपंथियों पर किया गया था. जिसके बाद इस्लाम के नाम पर कई देशों में सामुहिक हत्याएं की गई. इससे समाज में दोनों धर्मों के बीच एक बड़ी दरार पैदा हो गई. और दुनिया में सबसे बड़े स्तर पर मनाएं जाने वाले क्रिसमस और ईद के त्योहार को लोगों ने अपने धर्म और समाज के अनुसार अलग हिस्सों में बांट लिया.
दोनों धर्मों के बंट जाने के बाद भी मुस्लिम समाज ईसा मसीह को अपना पैगंबर मानता है लेकिन क्रिसमस नहीं मनाता. लेकिन दुनिया में सिर्फ मुस्लिम ही नहीं कई और ऐसे धर्म और देश भी हैं जिनमें क्रिसमस को बड़े त्योहार के रूप में नहीं देखा जाता क्योंकि वे ईसाई समुदाय बहुल देश नहीं है, इसका एक बड़ा उदाहरण भारत भी है. हालांकि भारत में सभी त्योहारों को बराबर सम्मान दिया जाता है लेकिन क्रिसमस के दिन जो रौनक आप पश्चिमी देशों में देखते हैं, उतनी भारत में नहीं.
जानिए क्यों इस्लाम धर्म में जरूरी है जुम्मे की नमाज?
हिंदू-मुस्लिम एकता की मिसाल पेश करता यूपी का ऐसा गांव जहां एक नींव पर बनी है मंदिर-मस्जिद
24 नवंबर को आईपीएल नीलामी में ऋषभ पंत IPL इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन…
आज के दिन चंद्रमा और केतु का विशेष संयोग बनने जा रहा है, जिसका प्रभाव…
शीतकालीन सत्र में सत्र में सरकार को घेरने के लिए विपक्ष ने कमर कस ली…
इंटरनेट और स्मार्टफोन के बढ़ते उपयोग के साथ-साथ साइबर स्कैम और ऑनलाइन फ्रॉड के खतरे…
Meta ने दो मिलियन से अधिक अकाउंट्स को बंद कर दिया है। इनमें Pig Butchering…
ऑक्शन के दौरान प्रीति जिंटा ने एक बूढ़े खिलाड़ी को अपने टीम का हिस्सा बना…
View Comments
Muslims ko Quran ke jariye bataya gaya hai,Isa Alaihissalam Nabi the,lekin woh Allah ke bete ahi hain,,aur isse pahle bhi lokhon nabi aaye,lekin Akhiri Nabi Mohammad Sallalhowasallam ke baad nabiyon aana band kar diya,Aur akhiri huqm diya gaya,ki ab Qyamat aane wali tamam logon ko Rasta Mohammad Sallahowassallam ki shariyate Mohammammadi per chalegi,aaj bhi Ham log Bivi Maryam ko Kunwari ke watan bagair baap ke Isa As ko paida kiye.