चंडीगढ़/नई दिल्ली: हरियाणा में विधानसभा चुनाव की वोटिंग से ठीक पहले आम आदमी पार्टी को एक के बाद एक झटके लगना जारी है. बुधवार को जहां करनाल की नीलोखेड़ी विधानसभा सीट से AAP उम्मीदवार अमर सिंह ने कांग्रेस ज्वाइन कर लिया. वहीं गुरुवार को महेंद्रगढ़ जिले की अटेली विधानसभा सीट से AAP उम्मीदवार सुनील राव कांग्रेसी हो गए. चुनाव प्रचार के आखिरी दिन यानी 3 अक्टूबर को उन्होंने कांग्रेस की सदस्यता ले ली.
मालूम हो कि महज चार महीने पहले लोकसभा चुनाव में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (AAP) ने गठबंधन में चुनाव लड़ा था. आम चुनाव में कांग्रेस जहां हरियाणा की 10 में से 9 सीटों पर लड़ी थी, वहीं आप को एक सीट मिली थी.
हालांकि लोकसभा चुनाव के बाद जब विधानसभा चुनाव की बारी आई तब दोनों दलों के बीच सीट शेयरिंग पर बात नहीं बन पाई. इसके बाद अरविंद केजरीवाल की पार्टी ने राज्य की सभी 90 सीटों पर उम्मीदवार उतारने का फैसला किया.
बता दें कि हरियाणा में 5 अक्टूबर को विधानसभा चुनाव की सभी 90 सीटों पर वोट डाले जाएंगे. इसके बाद 8 अक्टूबर को चुनाव परिणाम सामने आएंगे. गौरतलब है कि इस चुनाव में बीजेपी और कांग्रेस के अलावा इंडियन नेशनल लोकदल और बहुजन समाज पार्टी का गठबंधन, आम आदमी पार्टी, जननायक जनता पार्टी और आजाद समाज पार्टी का गठबंधन मुख्य रूप से चुनाव लड़ रहा है.
कौन जीत रहा है हरियाणा… चुनाव से ठीक 36 घंटे पहले जानें सभी सीटों का हाल
मल्लिकार्जुन खड़गे ने अमित शाह पर बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर का अपमान करने का आरोप लगाया…
कोर्ट ने कहा कि अगर कोई हिंदू लड़की और मुस्लिम लड़का 'लिव इन रिलेशनशिप' में…
ग्रेटर नोएडा की एक सोसायटी में दो बच्चों के बीच हुए झगड़े के बाद एक…
दिल्ली सरकार संजीवनी योजना के नाम पर बुजुर्गों के लिए हेल्थ इंश्योरेंस देने का ऐलान…
गाजियाबाद के नगर कोतवाली थाना क्षेत्र के अंदर एक लड़की ने अपने ऊपर केरोसिन ऑयल…
अतुल सुभाष सुसाइड केस में जैसे जैसे जांच आगे बढ़ रही है जज रीता कौशिक…