Advertisement

गैर कांग्रेसी मुख्यमंत्रियों का group क्यों बना रहे हैं केजरीवाल, जानें क्या है प्लान?

नई दिल्ली : दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने विपक्ष के मुख्यमंत्रियों से मिलने की पहल शुरू की है. कांग्रेस को छोड़कर सीएम केजरीवाल सभी पार्टियों के सीएम का प्लेटफॉर्म बना रहे है. केजरीवाल ने कहा कि 8 मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक हुई. सीएम केजरीवाल ने कहा कि यह कोई पॉलिटिकल प्लेटफॉर्म नहीं है. सीएम […]

Advertisement
गैर कांग्रेसी मुख्यमंत्रियों का group क्यों बना रहे हैं केजरीवाल, जानें क्या है प्लान?
  • March 22, 2023 8:44 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली : दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने विपक्ष के मुख्यमंत्रियों से मिलने की पहल शुरू की है. कांग्रेस को छोड़कर सीएम केजरीवाल सभी पार्टियों के सीएम का प्लेटफॉर्म बना रहे है. केजरीवाल ने कहा कि 8 मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक हुई. सीएम केजरीवाल ने कहा कि यह कोई पॉलिटिकल प्लेटफॉर्म नहीं है. सीएम केजरीवाल ने बताया कि मुझे आज घोषणा करनी पड़ रही है कि मैं प्रोटोकॉल तोड़ रहा हूं जबकि 8 सीएम के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस करनी थी. केजरीवाल बोले सभी 8 मुख्यमंत्रियों ने तय किया है कि हमलोग हर महीने अलग-अलग 8 राज्य में जाएंगे. वहां जाकर अच्छे काम को देखेंगे और अपने राज्यों में अमल में लाएंगे.

केजरीवाल ने लेटर का किया जिक्र

सीएम अरविंद केजरीवाल ने उस लेटर का जिक्र किया जिसमें राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ डिनर पर चर्चा का जिक्र था. सीएम केजरीवाल ने कहा कि जो लेटर लिखा हुआ है वो तिथी को फाइनल करने के लिए था. केजरीवाल ने कहा कि कोशिश ये थी कि तिथी लिखकर लेटर के फ्रीज कर दिया जाए. 18 और 19 मार्च किसी भी राज्य के सीएम को सूट नहीं कर रही थी. अबी सभी राज्यों में विधानसभा चल रही है इसलिए मुख्यमंत्रियों ने कहा कि अप्रैल के अंतिम सप्ताह में मीटिंग रखना.

अप्रैल के अंत में होगी मीटिंग

सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि यह मीटिंग वर्क-इन – प्रोग्रेस है. जब ये मीटिंग फाइनल हो जाएंगी तो इसकी जानकारी दी जाएगी. यह 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए कोई फ्रंट नहीं है. यह सिर्फ गवर्नेंस प्लेटफार्म है. केजरीवाल ने कहा कि पिछले दिनों में तेलंगाना के सीएम केसीआर साहब के राज्य में गया था और वहां पर देखा कि सभी लोगों का आई टेस्ट फ्री में किया जाता है. वहीं इस योजना को हम दिल्ली में भी लागू करेंगे. यह कोई राजनीतिक मंच नहीं है बस हम एक दूसरे से सीखने की कोशिश कर रहे है.

दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!

India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार

Advertisement