नेपाल में बारिश से बिहार में क्यों होती तबाही, जानें यहां क्या है कनेक्शन?

नई दिल्ली: नेपाल में लगातार हो रही बारिश ने बिहार के कई जिलों को खतरे में डाल दिया है. यहां बाढ़ और बारिश से तबाही मची हुई है. साल 1968 के बाद से नेपाल में इतनी जोरदार बारिश कभी नहीं हुई. नेपाल में 27 सितंबर से ही लगातार बारिश हो रही है. यहां भारी बारिश के कारण रविवार को कोसी बराज वीरपुर से रिकॉर्ड 6,61,295 क्यूसेक पानी छोड़ा गया.

बाढ़ से बुरा हाल

1. बिहार में कोसी, बूढ़ी गंडक, गंडक बागमती, कमला बलान और महानंदा और गंगा जैसी नदियां उफान पर हैं. इन नदियों का जलस्तर काफी बढ़ गया है.

2. कोसी बराज वीरपुर से रिकॉर्ड पानी छोड़े जाने से 13 जिलों के 16.28 लाख से ज्यादा लोग प्रभावित हुए हैं.

3. बाढ़ की चपेट में बिहार के 13 जिले प्रभावित पटना, समस्तीपुर, मुंगेर, भागलपुर, समेत गंगा के किनारे बसे करीब 13 जिलों में बाढ़ जैसी स्थिति है.

4. नेपाल में बाढ़, बारिश और भूस्खलन के कारण 148 लोगों की मौत हो गई, 55 लोग लापता हो गए और 101 लोग जलभराव के कारण घायल हो गए.

5. सड़क जाम होने के कारण हजारों यात्री विभिन्न स्थानों पर फंसे हुए हैं। कम से कम 322 घर और 16 पुल क्षतिग्रस्त हो गए

बिहार में बाढ़ का क्या है नेपाल से कनेक्शन?

नेपाल में बारिश के कारण बिहार में बाढ़ आती है क्योंकि बिहार का मैदानी क्षेत्र नेपाल से सटा हुआ है। कोसी, गंडक, बूढ़ी गंडक, कमला बलान, बागमती सहित कई नदियाँ नेपाल से बिहार तक बहती हैं.जब भी नेपाल में बारिश होती है तो वहां की नदियों का पानी बिहार में आने लगता है. कोसी में नेपाल की लगभग सात नदियाँ मिलती हैं, जो हर साल बिहार में तबाही मचाती हैं, इसीलिए कोसी को बिहार का शोक भी कहा जाता है. बिहार के पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, सीतामढी समेत अन्य जिले नेपाल से सटे हैं. फिलहाल ये जिले भी बाढ़ की चपेट में हैं. यहां भी निचले इलाकों में बाढ़ का पानी घुस गया है.

Also read…

झूठा तलाक! IIFA अवॉर्ड्स में ऐश्वर्या-आराध्या पर प्यार लुटाते नजर आए अभिषेक बच्चन, वीडियो वायरल

Tags

Bihar floodbihar floodsimdinkhabarinkhabar latest newsnepal floodNepal heavy rainfalltoday inkhabar hindi newsनेपाल में बारिशबिहार में बाढ़
विज्ञापन