क्या बारिश में मोबाइल चलाने से आप पर गिर सकती है आसमानी बिजली ? सच्चाई जान लें

भारत के कई इलाकों में मॉनसून ने दस्तक दे दी है, या देने वाला है. ऐसे में हमारे समाज में आसमानी बिजली को लेकर कई तरह की भ्रांतियां फैली हुई हैं. आसमानी बिजली कैसे, कब, कहां और क्यों गिरती है, इसकी सच्चाई आप जान लीजिए. आखिर क्यों गिरती है आसमानी बिजली साइंस के हिसाब से हर […]

Advertisement
क्या बारिश में मोबाइल चलाने से आप पर गिर सकती है आसमानी बिजली ? सच्चाई जान लें

Aniket Yadav

  • June 28, 2024 7:29 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 months ago
भारत के कई इलाकों में मॉनसून ने दस्तक दे दी है, या देने वाला है. ऐसे में हमारे समाज में आसमानी बिजली को लेकर कई तरह की भ्रांतियां फैली हुई हैं. आसमानी बिजली कैसे, कब, कहां और क्यों गिरती है, इसकी सच्चाई आप जान लीजिए.

आखिर क्यों गिरती है आसमानी बिजली

साइंस के हिसाब से हर एटम के पॉजिटिव और नेगिटिव चार्ज होते हैं और घर्षण के साथ किसी भी मैटेरियल में ज्यादा या कम हो जाते हैं. वैसे एटम में पॉजिटिव और नेगेटिव चार्ज बराबर होते हैं तो कोई दिक्कत नहीं होती है. जब आसमान में बादल बनते हैं तो जब बर्फ, पानी, वायु आपस में घर्षण करते हैं तो कुछ बादल के निचले हिस्से में नेगेटिव चार्ज ज्यादा जमा हो जाता है. यदि आसमान के बादल जिनपर निगेटिव चार्ज होता है जब वो पृथ्वी की तरफ आते हैं इसी को बिजली गिरना कहते हैं.
जब निगेटिव और पॉजिटिव चार्ज एक-दूसरे से रगड़ खाते हैं तो इस दौरान करोड़ों वोल्ट की बिजली उत्पन्न हो जाती है. यदि ये बिजली पृथ्वी की तरफ आती है और पृथ्वी से स्टेप लीडर निकलकर आसमान की ओर जाता है. जब रास्ते में इन दोनों का सम्पर्क होता है तब ये करोड़ों वोल्ट की डिस्चार्ज हो जाती है. डिस्चार्ज दोनों आसमान और पृथ्वी से आया हुआ स्टेप लीडर वापस अपनी-अपनी दिशा में लौट जाते हैं.

फोन पर बिजली गिरने की धारणा गलत

बारिश के दौरान फोन पर बिजली गिरने की धारणा एकदम गलत हैं. क्योंकि आज के समय में मोबाइल में आने वाला नेटवर्क ऑप्टिकल फाइबर के जरिए आता है. हालांकि पहले प्रयोग में लाए जाने वाले फोन जिनमें वायर होती थी. उनमें कुछ हद तक खतरा बढ़ सकता था.

बचाव कैसे करें ?

बिजली गर्जना के समय घर में ही रहें, बाहर जाने से बचें. पेंड़ों के नीचें बिल्कुल भी ना रुकें, क्योंकि पेड़ काफी ऊंचे होते हैं. और इनके अंदर पानी की मात्रा मौजूद होती है, और बिजली बिजली का प्रवाह माइश्चराइजर और पानी वाली जगहों बड़ी ही आसानी होता है. बिजली गिरनें की सबसे अधिक घटना नारियल पेड़ पर होती हैं, क्योंकि नारियल में काफी मात्रा में पानी मौजूद रहता है.
Advertisement