Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Arvind Kejriwal Bail Extension: सीएम अरविंद केजरीवाल क्यों बढ़ाना चाहते हैं अंतरिम जमानत?

Arvind Kejriwal Bail Extension: सीएम अरविंद केजरीवाल क्यों बढ़ाना चाहते हैं अंतरिम जमानत?

नई दिल्ली: शराब नीति मामले में जमानत पर बाहर आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सुप्रीम कोर्ट से अंतरिम जमानत बढ़ाने की मांग की है. केजरीवाल ने मेडिकल कंडीशन के आधार पर अंतरिम जमानत को 7 दिन के लिए बढ़ाने की मांग की है. सुप्रीम कोर्ट का […]

Advertisement
(Arvind Kejriwal)
  • May 28, 2024 5:50 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 months ago

नई दिल्ली: शराब नीति मामले में जमानत पर बाहर आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सुप्रीम कोर्ट से अंतरिम जमानत बढ़ाने की मांग की है. केजरीवाल ने मेडिकल कंडीशन के आधार पर अंतरिम जमानत को 7 दिन के लिए बढ़ाने की मांग की है.

सुप्रीम कोर्ट का तत्काल सुनवाई से इनकार

केजरीवाल के वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट में याचिका पर तत्काल सुनवाई करने की मांग की, हालांकि सर्वोच्च न्यायालय ने याचिका पर तुरंत सुनवाई करने से इनकार कर दिया. जस्टिस जेके माहेश्वरी और केवी विश्वनाथन की बेंच ने केजरीवाल की याचिका पर कहा कि अंतरिम जमानत बढ़ाने का फैसला मुख्य न्यायाधीश करेंगे, क्योंकि मुख्य मामले में केजरीवाल के खिलाफ कोर्ट का फैसला अभी सुरक्षित है.

50 दिन तिहाड़ जेल में रहे सीएम केजरीवाल

बता दें कि दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को प्रवर्तन निदेशालय ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में 21 मार्च 2024 को गिरफ्तार किया था. इसके बाद वे करीब 50 दिनों तक दिल्ली की तिहाड़ जेल में रहे. फिर 10 मई को उन्हें सुप्रीम कोर्ट से चुनाव प्रचार के जमानत मिली. गौरतलब है कि केजरीवाल की 21 दिनों की जमानत 1 जून को खत्म हो रही है.

यह भी पढ़ें-

अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर बोला हमला, कहा- AAP को कुचलना चाहते हैं पीएम मोदी


Advertisement