Advertisement

Chirag Paswan: हाथों में इतने धागे क्यों बांधे रहते हैं चिराग पासवान? जानें उनका जवाब

नई दिल्ली: लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रमुख और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान अपने हाथों में ढेर सारे धागे बांधे हुए रहते हैं. चिराग जहां भी जाते हैं, जिस कार्यक्रम में शामिल होते हैं उनके हाथ कई सारे कलावों और काले धागों से भरा हुआ रहता है. चिराग के समर्थकों के मन में अक्सर ये […]

Advertisement
Chirag Paswan: हाथों में इतने धागे क्यों बांधे रहते हैं चिराग पासवान? जानें उनका जवाब
  • June 27, 2024 8:20 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 months ago

नई दिल्ली: लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रमुख और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान अपने हाथों में ढेर सारे धागे बांधे हुए रहते हैं. चिराग जहां भी जाते हैं, जिस कार्यक्रम में शामिल होते हैं उनके हाथ कई सारे कलावों और काले धागों से भरा हुआ रहता है. चिराग के समर्थकों के मन में अक्सर ये सवाल आता होगा कि वह अपने हाथों में इतने सारे धागे क्यों पहने हुए होते हैं?

चिराग ने खुद दिया जवाब

बता दें कि एक इंटरव्यू के दौरान चिराग पासवान ने खुद इस बात का जवाब दिया था कि वे अपने हाथों में इतने सारे कलावे क्यों पहनते हैं. उन्होंने कहा था कि वे भगवान भोलेनाथ के बहुत बड़े भक्त हैं और जब भी किसी शिव मंदिर जाते हैं तो वहां कलावा पहन लेते हैं. ऐसे में कई मंदिरों में जाने की वजह से उनके (चिराग के) हाथों में बहुत सारे धागे हो गए हैं.

पहली बार बने केंद्रीय मंत्री

मालूम हो कि चिराग पासवान पहली बार केंद्रीय मंत्री बने हैं. नरेंद्र सरकार 3.0 में उन्हें
खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय मिला है. चिराग के पिता राम विलास पासवान भी मोदी सरकार के पहले और दूसरे कार्यकाल में इस विभाग के मंत्री थे. बता दें कि चिराग की पार्टी लोजपा (आर) ने लोकसभा चुनाव 2024 में 100 फीसदी स्ट्राइक रेट के साथ प्रदर्शन किया है. उनकी पार्टी ने बिहार की 5 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ा और पाचों में जीत हासिल की. खुद चिराग पासवान अपने पिता की सीट हाजीपुर से लोकसभा के सदस्य बने हैं. पिछली बार वे जमुई सीट से सांसद बने थे.

यह भी पढ़ें-

डिप्टी स्पीकर पद को लेकर चिराग पासवान ने विपक्ष को गजब धोया, देखें वीडियो

Advertisement