November 9, 2024
Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • भाई के दाहिने हाथ पर ही क्यों राखी बांधती हैं बहनें, क्या कहता है ज्योतिष?
भाई के दाहिने हाथ पर ही क्यों राखी बांधती हैं बहनें, क्या कहता है ज्योतिष?

भाई के दाहिने हाथ पर ही क्यों राखी बांधती हैं बहनें, क्या कहता है ज्योतिष?

  • WRITTEN BY: Pooja Thakur
  • LAST UPDATED : August 19, 2024, 8:58 am IST
  • Google News

नई दिल्ली। आज यानी 19 अगस्त को रक्षाबंधन का त्योहार मनाया जा रहा है। हर साल श्रावण मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा को भाई बहन का त्योहार रक्षाबंधन मनाया जाता है। हालांकि इस बार रक्षाबंधन पर भद्रा का भी साया है। रक्षाबंधन के मौके पर आइए आज जानते हैं कि बहनें राखी का धागा भाई के दाहिने हाथ में ही क्यों बांधती हैं? इसके पीछे आखिर क्या नियम है?

क्या कहता है ज्योतिष? 

रक्षाबंधन पर कई नियमों का पालन किया जाता है। मान्यता है कि बहनों को राखी हमेशा भाइयों के दाहिने हाथ पर ही बांधनी चाहिए। ज्योतिषाचार्यों के मुताबिक सनातन धर्म में हर शुभ कार्य के पूजा हो या अनुष्ठान दाहिने हाथ से करना शुभ माना गया है। हमारे शास्त्रों में शुभ कार्य में बाएं हाथ का इस्तेमाल करना अशुभ माना गया है।

ये भी है मान्यताएं 

माना जाता है कि दाहिना हाथ दक्षिणावर्त दिशा से जुड़ा हुए है, यह ब्रह्मांड के साथ क्रम में है। वहीं वामावर्त दिशा बाएं हाथ का प्रतिनिधित्व करती है जो कि क्रम से बाहर है। इससे अराजकता पैदा होती है। इसलिए भी राखी बांधने के लिए दाहिना हाथ शुभ माना गया है। बाएं हाथ में राखी न बंधवाने का एक कारण स्वच्छता भी है। सफाई या फिर शौच के लिए बाएं हाथ का प्रयोग किया जाता है, ऐसे में अगर बाएं हाथ में राखी बंधवाते हैं तो इससे पवित्रता पर भी प्रभाव पड़ता है।

Tags

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन

लेटेस्ट खबरें

विज्ञापन
विज्ञापन