नई दिल्ली। कोटक महिंद्रा बैंक के प्राइवेट बैंकिंग डिवीजन ने भारत के 12 शहरों में 150 अमीरों का इंटरव्यू लिया है। इस इंटरव्यू में अमीरों से कई ऐसे सवाल पूछे गए हैं, जिनका जवाब जानकर आप हैरान हो जाएंगे। इन इंटरव्यूज से पता चला है कि हर पांच में से एक भारतीय अमीर विदेश में बसने की चाहत रखा है। इसके लिए भारतीय अमीरों लगातार विदेशों में निवेश कर रहे हैं, साथ ही घर खरीद रहे हैं।
इस सर्वे में भारत के अमीरों ने कई खुलासे किए हैं। उन्होंने विदेश में बसने की अपनी इच्छा के पीछे की वजह भी बताई है। अमीरों का कहना है कि निवेश के अच्छे अवसर, टैक्स में छूट और बेहतर वैश्विक कनेक्टिविटी को देखते हुए वो विदेश में स्थायी रूप से बसना चाहते हैं।
सर्वे में सामने आया है कि विदेश में बसने की चाह रखने वाले अमीर भारतीयों ने वहां बसने या अपने प्रवास की योजनाओं के तहत रेसिडेंशियल संपत्तियां खरीद ली हैं। सर्वे में हिस्सा लेने वाले एक तिहाई अमीरों ने विदेशों में निवास और व्यवसायिक उद्देश्यों के लिहाज से संपत्ति खरीदी हुई हैं।
सब कुछ अल्लाह पर है, जितनी उम्र लिखी है… धमकियों से परेशान सलमान खान का छलका दर्द