नई दिल्ली: अमेरिका से एक बहुत दुखद खबर सामने आ रही है. दरअसल यहां रिचार्ड स्लेमन की मौत हो चुकी है. अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर ये शख्स है कौन, तो मैं आपको बता दूं कि ये शख्स वहीं है, जिस को सूअर की किडनी ट्रांसप्लांट की गई थी. वहीं मार्च में इनकी सर्जरी हुई थी और डॉक्टर ने उसे फिट बता दिया था, लेकिन हाल ही में उनकी मौत हो गई. बता दें कि इससे पहले भी डॉक्टर ने सूअर के अंगों को इंसानों के अंदर लगा चुके है. ये एक खास तरीका है, जिसमें कुछ डॉक्टर डिफिकेशन करके एनिमल ऑगर्न को इंसानों के अंदर लगा रहे है.
बता दें कि इसकी जरूरत इसलिए होती है, क्योंकि दुनिया में इंसानों की अंग में कमी देखी जा रही है. वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन के मुताबिक डोनर के लोग अगर डोनर का इंतजार करते है तो, उन्हें काफी इंतजार करना पडता है और सालाना 50 हजार मौत होती हैं. हालात ये है कि आर्गन्स की कमी होने के वजह से आर्गनस का ब्लैक मार्केट हो रहा है. गरीब लोगों को पैसों का लालच देकर उसे भारी कीमत में बेचे जा रहे हैं.
आपको बता दें कि सबसे ज्यादा आर्गन का ब्लैक मार्केट करने वाला देश ईरान है. ये दुनिया का अकेला देश है, जहां अंगों की खरीद और बिक्री करने के लिए लीगल कानून है. यही वजह है कि दूनिया के बहुत सारे लोग यहां आकर अपने अंगों को बेचते हैं. इंटरनेशनल ब्लैक मार्केट ऑर्गन ट्रेड की अक्सर बात होते ही रहती है, जहां गरीबों देशों के तस्कर अपने यहां से ऑर्गन्स को दूसरे देशों में बेच देते है, वहां के लोग इसे खरीद भी लेते है, क्योंकि उन्हें जरूरत होती हैं.
सुअर का ऑर्गन यानी की किडनी और दिल की बनावट इंसानों जैसी होती है. मसलन इसमें बल्ड का जो फलो होता है वो इंसानों की तरह होता है. सूअर की किडनी, उस खाने के साथ तालमेल बिठा सकती है, जो इंसान खाते हैं. इसके अलावा अगर हम सूअर को पालते है तो, उसमें जेनेटिक बदलाव करना थोड़ा दूसरे पशुओं की तुलना में आसान होता है. इतना सब करने के बाद भी जेनेटिक मॉडिफिकेशन फेल भी हो सकता है.
वहीं अगर ताजा मामला ले ले तो, इंसान में ट्रांसप्लांट से सूअर के अंदर 69 जीनोम एडिट किए गए थे. बता दें कि ऐसा इसलिए किया गया था कि मरीज का शरीर उसे स्वीकार कर ले. वहीं ऐसा करने के बाद भी मार्च में की गई सर्जरी के बाद भी मरीज की अचानक मौत हो जाती है.
अब कुल मिलाकर, जोनो ट्रांसप्लांट जो है वो एक तरह की एक्सपेरिमेंटल सर्जरी है, जिसमें मरीज की जान भी जाने का डर होता है. लेकिन बस इतना है कि ऑर्गन की कमी होने की वजह से इसे भी विकल्प की तरह सोचा जाने लगा है. वैसे इसमें भी कई तरह के पेंच आ रहे हैं. जैसे की हमारे देश में हर तरह के धर्म के लोग रहते है.
वहीं कुछ लोग शायद इस जानवार का दिल या किडनी न लगाए. वैसे तो कई तरह के रुकावट भी हैं. पशु प्रेमी संस्थाएं है वो नाराज रहती हैं, दरअसल वो इस लिए नाराज रहते है कि क्योंकि वो, नहीं चाहते है कि जानवर को मारा जाए.
ये भी पढ़ें: उबासी लेते वक्त हुआ हादसा! VIDEO देखकर खड़े हो जाएंगे आपके रोंगटे
ये भी पढ़ें: Bihar News: बिहार शिक्षा विभाग का आधिकारिक X अकाउंट हैक
एक कैदी जेल के गलियारे में आराम से बैठकर मोबाइल फोन पर बात करता नजर…
नई दिल्ली: बच्चों से लेकर बूढ़ों तक सभी को टमाटर की चटनी खाना पसंद है.…
हाल ही में राम चरण ने एआर रहमान से किया अपना वादा निभाया है. संगीतकार…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने 28 नवंबर को होने वाली असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती परीक्षा के…
नई दिल्ली:बढ़ती गंभीर वायु गुणवत्ता का मतलब यह भी है कि यह एक व्यक्ति के…
शाहरुख खान ने खुद इस बात का ऐलान किया है कि आर्यन डायरेक्शन में डेब्यू…